Third National Wheelchair Cricket Championship 2022: उदयपुर में थर्ड नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 का मुकाबला 27 नवंबर से होगा. नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (Udaipur), डिफरेन्टली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से आयोजन किया है. क्रिकेट चैम्पियनशिप में 16 टीमों के 300 से ज्यादा व्हीलचेयर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.


राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बड़ौदा, गुजरात, मुंबई, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. व्हील चेयर पर बैठे खिलाड़ी 45 मीटर बड़ी बाउंड्री में चौके छक्के लगाते दिखाई देंगे. चैम्पियनशिप की सफलता और व्यवस्था के लिए 100 से ज्यादा खेल अधिकारी भी आ रहे हैं. उद्घाटन समारोह में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होनेवाले हैं. डीसीसीआई के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 16 टीम को 4 ग्रुप में बांटा गया है.


ग्रुप (A)-मध्य प्रदेश, बडौदा, हरियाणा, कर्नाटक


ग्रुप (B)-राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, आन्ध्र प्रदेश,


ग्रुप (C)-उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल, तेलंगाना


ग्रुप (D)-पंजाब, छत्तीसगढ़, मुंबई, दिल्ली शामिल हैं


व्हीलचेयर क्रिकेट मैच 28 नवंबर से होगा शुरू 


व्हीलचेयर क्रिकेट के 24 लीग 2 सेमीफाइनल सहित 27 मैच 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेंगे. प्रत्येक ग्राउंड पर प्रतिदिन 2 मैच होंगे यानि हर रोज 6 मैच. 2 दिसंबर को ग्रुप ए वर्सेस ग्रुप डी विनर से और ग्रुप बी वर्सेस ग्रुप सी विनर से सेमीफाइनल खेले जायेंगे. 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांगता दिवस  (World Disability Day) पर फाइनल के साथ समापन समारोह होगा.


Jaipur: युवाओं में जोश भरने की तैयारी में एबीवीपी, 68वें अधिवेशन का आयोजन जयपुर में, भाग लेंगे देशभर के 3000 प्रतिनिधि


विजेता टीम को 2.50 लाख की नकदी मिलेगी


चैम्पियनशिप दिव्यांग क्रिकेर्ट्स के लिए एक राष्ट्रीय मंच होने के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का एक रचनात्मक अवसर भी है. चैम्पियन (विजेता) टीम को रोलिंग ट्रॉफी के साथ 2.50 लाख नकद, उप-विजेता टीम को 1.50 लाख और सेमीफाइनल की उप-विजेता टीमों को 50-50 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा. रोलिंग ट्रॉफी पिछली विजेता टीम पंजाब के पास है.