Udaipur Crime News: झीलों की नगरी उदयपुर जो हमेशा झीलों के पानी की तरह शांत रहती है यहां लोगों के मुंह पर एक ही बात रहती है कि उदयपुर में कोई बड़ी घटनाएं नहीं होती है लेकिन होती है तो पूरा देश को झकझोर देती है. वैसे तो कई बड़ी घटनाएं उदयपुर में हुई है लेकिन पिछले पांच सालों में 4 ऐसी घटनाएं घटी है जिसने देश को हिला दिया. इसमें आतंकी, नक्सलवादी और उपद्रव तक की घटनाएं शामिल है जिसमें राजस्थान पुलिस को बंदूक उठानी पड़ गई. देश की सबसे बड़ी एजेंसियों को यहां तक आना पड़ गया. जानिए कौन सी है यह बड़ी घटनाएं.
वर्ष 2017 अफराजुल हत्याकांड
दिसंबर 2017 में उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर राजसमन्द जिला में जो हत्याकांड हुआ उसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. यहां राजसमन्द जिले के ही रहने वाले शंभु रैगर ने बिहार के मजदूर अफराजुल की हत्या की थी. बड़ी बात यह है कि यह हत्याकांड लाइव था. आरोपी शंभु ने अपने भांजे को हाथ मे मोबाइल थमाया और वीडियो चालू किया. फिर शंभु रैगर ने कुल्हाड़ी से अफराजुल पर ताबड़तोड़ वार किए. यही नहीं फिर अफराजुल को जिंदा जला दिया गया. इस हत्याकांड का वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ. इसके बाद साम्प्रदायिक माहौल भी खराब हुआ था.
वर्ष 2020 खेरवाड़ा उपद्रव, पुलिस फायरिंग
देश में कई उपद्रव हुए हैं लेकिन ऐसे बहुत ही कम हुए हैं जिसमें पुलिस ने बंदूक उठाने के साथ फायरिंग की और उसमें उपद्रवियों की मौतें भी हुई. ऐसा ही एक उपद्रव उदयपुर जिले के खेरवाड़ा तहसील में हुआ था. इस उपद्रव की तुलना कश्मीर में होने वाले उपद्रव से होने लगी थी. शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. सितंबर 2020 को प्रदर्शन उपद्रव में बदला. यहां हजारों की संख्या में युवक उदयपुर से गुजरात जाने वाले हाइवे पर उतर गए. उन्होंने पत्थर फेंके, तीर चलाए जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. हाइवे पर जाने वाले वाहनों को आग लगा दी गई. हालात ऐसे हो गये थे कि खेरवाड़ा कस्बे में उपद्रवी घुसने वाले थे कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग में दो युवकों की गोली लगने से मौत हुई थी, फिर मामला शांत हुआ.
वर्ष 2022 कन्हैयालाल हत्याकांड
यह हत्याकांड 5 माह पहले 28 जून को ही हुआ, जो अब तक सभी के जहन में है. यह एक आतंकी हमला था जिसमें आतंकी रियाज अत्तारी और गोस मोहम्मद ने कन्हैयालाल को उनकी टेलरिंग दुकान में घुसकर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो वायरल किया था जिसमें अपना गुनाह कबूल किया. साथ ही हत्या का लाइव वीडियो भी वायरल किया था. पुलिस ने उसी दिन दोनों को राजसमन्द में गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के साथ मामले को एनआईए ने भी दर्ज किया था. आतंकी हमला होने के कारण एनआईए को आना पड़ा था. इस मामले की अभी जांच चल रही है.
2022 रेलवे ट्रेक ब्लास्ट मामला
यह ताजा मामला है जो शनिवार को ही घटित हुआ. 14 साल की मांग के बाद बना उदयपुर-अहमदाबाद ब्रोडगेज रेलवे ट्रैक का 31 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. 13 दिन बाद शनिवार रात में इसे विस्फोटक पदार्थ से ब्लास्ट कर दिया गया. ब्लास्ट रात में हुआ जिसकी जानकारी सुबह रविवार को हुई. इस मामले में एनआईए के साथ एनएसजी भी जांच में जुटी है. साथ ही राजस्थान के एटीएस सेल भी मौके पर पहुंचे. इस मामले का अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ लेकिन यह ब्लास्ट आतंकी या नक्सली के रूप में देखा जा रहा है.
Rajasthan News: क्या गुजरात चुनाव की वजह से राजस्थान में शराब पर लगेगा बैन? बैठक में हुआ यह फैसला