Udaipur Road Accident: दो बाइकों की आमने सामने भिड़त में जीजा-साले सहित चार की मौत, सीएम गहलोत ने जताया दुख
Road Accident: उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में आज सुबह दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में जीजा-साले सहित चार लोगों की मौत हो गई. घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर गहरी संवेदना जताई है.
Road Accident in Udaipur: उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे में जीजा-साले सहित चार लोगों की मौत हो गई. घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार 3 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक अन्य की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम पसरा है.
सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत
दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को हॉस्पिटल भिजवाया. बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार जाट ने बताया कि मालवा चौरा के पास दो बाइक की भिड़ंत हुई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चें उड़ गए. किसी भी बाइकसवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान 21 वर्षीय रमेश गरासिया और 40 वर्षीय भाणाराम गरासिया के रूप में हुई. दोनों आपस में जीजा-साला लगते थे. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर गांव रणेशजी का गुड़ा से मालवा का चोरा जा रहे थे.
उदयपुर में बेकरिया क्षेत्र के मालवा का चौरा में एनएच 27 पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 16, 2022
Churu News: चूरू में उग्र हुआ किसानों का आंदोलन, 20 सूत्री मांगों को लेकर तीन महीने ने जारी है धरना
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर जताई संवेदना
हादसे की खबर सुनकर मौके पर बड़ी तादाद में मृतकों के रिश्तेदार जमा हो गए. काफी देर तक शव के साथ परिजन विलाप करते रहे. साथ ही दूसरी बाइक पर 16 वर्षीय मुकेश और 22 वर्षीय मुकेश भीमाना की भी मौत हुई है. पुलिस ने शवों को बेकरिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दर्दनाक हादसे पर संवेदना जताते हुए कहा है कि चार लोगों की मौत बेहद दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर परिजनों को आघात सहने की शक्ति प्रदान करे और दिवंगतों की आत्मा को शांति मिले.