Watch: सिर्फ 27 सेकंड में मेडिकल दुकान से 50 हजार रुपये की चोरी, CCTV में कैद वारदात
Rajasthan Crime News: डूंगरपुर जिले के आसपुर कस्बे स्थित मेडिकल दुकान में चोरी हुई है. बताया गया कि मालिक 5 मिनट के लिए दुकान से बाहर गया था, तभी किसी ने कैश पर हाथ साफ कर लिया.
Udaipur Crime News: घरों, दुकानों में चोरी की रोजाना हजारों वारदातें होती हैं, लेकिन कुछ सामने आ पाती है तो कुछ में पुलिस चोर तक नहीं पहुंच पाती है. इधर उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले के आसपुर कस्बे की मेडिकल स्टोर पर एक ऐसी चोरी की वारदात हुई जिसने सभी को चौका दिया. यहां एक युवक ने मात्र 27 सैकंड में 50 हजार रुपये चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अगर मेडिकल स्टोर का मालिक सीसीटीवी कैमरे को नहीं देखता तो चोरी कैसे हुई यह कभी पता नहीं चल पाता. वह अपने यहां काम करने वाले हेल्पर पर ही शक करता रहता. आइये जानते हैं क्या और कैसे हुई वारदात.
5 मिनट के लिए दुकान छोड़कर गया था
आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह ने मीडिया को बताया कि आसपुर के नंदली आहड़ा निवासी विश्वनाथ सिंह सिसोदिया ने थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में उसने बताया कि सुबह मेडिकल शॉंप खोलकर काम से घर चला गया था. मेडिकल पर काम करने वाला हेल्पर कार्तिक वहीं था. जब घर से दुकान पर आया और गल्ले को देखा, तो देखते ही चौंक गया. क्योंकि उसमें से 50 हजार रुपये की नगदी गायब थी.
विश्वनाथ सिंह सिसोदिया को पहला शक हेल्पर पर हुआ, लेकिन उसका कहना था कि 5 मिनट के लिए दुकान छोड़कर पास में ही गया. फिर सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो उसमें देखा कि एक युवक दुकान में घुसा और नगदी लेकर भाग गया. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
27 सेकंड में वारदात
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा हैं कि दुकान पर कोई नहीं था. ऐसे में एक युवक अंदर घुसा और उसने इधर-उधर देखते ही सीधा गल्ले पर हाथ आजमाया. गल्ले में पड़ी नगदी उठाई और वहां से भाग निकला. यह सब मात्र 27 सैकंड में हो गया. लोगों में चर्चा होने लगी कि सावधानी बरतनी होगी और इतनी नगदी गल्ले में नहीं छोड़ना.