Udaipur News: परिवार के 6 सदस्यों की मौत मामले में खुलासा! आत्महत्या के पीछे बताए गए कई कारण
राजस्थान के उदयपुर में एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत मामले में खुलासा हुआ हैं. पुलिस ने बताया कि प्रकाश ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की और फिर खुद फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.
Rajasthan News: उदयपुर के गोगुन्दा तहसील के झाड़ोली गांव में परिवार के 6 सदस्यों की मौत मामले में चौकाने वाला खुलाशा हुआ हैं. इस मामले में प्रकाश ने ही अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की और फिर खुद फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या के अलग-अलग कारण सामने आने लगे हैं, जिसमें आर्थिक लोन सहित अन्य बातें हैं. एसपी विकास कुमार ने बताया कि प्रकाश की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के साथ अन्य कारण भी हैं.
यह हुई थी घटना
गोगुन्दा तहसील के झाड़ोली गांव में 21 नवंबर की सुबह जब दौलाराम (प्रकाश का भाई) प्रकाश के घर सुबह पहुंचा और दरवाजा खोला तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गई. सामने प्रकाश और उसके तीन बच्चे फंदे से लटके थे और पत्नी और छोटा बच्चा पलंग पर मृत अवस्था मे पड़े थे. यह घटना देख घबराते हुए दौड़कर परिवार के अन्य सदस्यों के पास गया और घटना के बारे में बताया. फिर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने शवों को फंदे से उतार और मोर्चरी में पोस्टमार्तन कराया.
संकट से उभरने के लिए देनी थी पशु बलि
पुलिस सूत्रों और दौलाराम का कहना है कि प्रकाश गुजरात में मजदूरी करता था. जो नवरात्रि में घर पर आया था. यहां आने के बाद बीमार रहने लगा और मजदूरी भी नहीं जा पाया. इससे आर्थिक सहित शारीरिक संकट आ गया. वह आए दिन भोपे के चक्कर लगा रहा था और मौत के पिछली रात वह पशु बली देने वाला था, लेकिन भोपा नहीं आया. इसके बाद सुबह सबके शव मिले.
मानसिक बीमार था प्रकाश
एसपी विकास कुमार ने साफ किया कि प्राथमिक रूप से सामने आया है कि प्रकाश मानसिक रूप बीमार था. घटना के पीछे उसकी यह बीमारी हो सकती है. फिर भी पुख्ता कारण के लिए अभी जांच चल रही है.
राजस्थान: राहुल गांधी के आने से पहले CM गहलोत ने फिर दिखाया 'जादू', देखिए ये Video