Udaipur Crime News: उदयपुर (Udaipur) संभाग के डूंगरपुर जिले से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति अपने बेटे से अपना मोबाइल मांगा तो इतने में गुस्साकर बेटे ने पिता की हत्या (Son Killed Father) कर दी. बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बेटा वहां से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.  यह घटना डूंगरपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर डीमिया गांव में हुई है.


 कोतवाली सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मृतक शिवा (50) के बड़े बेटे प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. प्रकाश ने बताया कि उसके पिता शिवा और चाचा के घर पड़ोस में गए हुए थे. जहां उनकी बहन और बहनोई आए हुए थे. उनकी बहन आंगन में चूल्हे पर खाना पका रही थी. पास ही शिवा और उनके बहनोई लक्ष्मण अहारी बातें कर रहे थे. उसी समय पिछले 7 दिन से घर से गायब चल रहा शिवा का छोटा बेटा सुनील आया तो पिता ने पूछा कि, 'इतने दिन से कहा था. मेरा मोबाइल भी ले गया और कॉल भी नहीं उठा रहा. ला मोबाइल दे.' इस पर बेटे सुनील ने पिता से बदसलूकी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह शिवा को छुड़वाया तो सुनील ने चूल्हे में जलती हुई लकड़ी निकाली और पिता के गले पर वार कर दिया. जिससे शिवा के सीने से लगाकर गले तक चोट लगी.


पिता की हत्या के बाद रिश्तेदार से की मारपीट
शिवा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद भी सुनील को चैन नहीं पड़ा तो बुआ और फूफा से भी मारपीट करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी पहुंच गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात के समय शव को डूंगरपुर मोर्चरी में रखवाया. सुबह मृतक के बेटे प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. आरोपी सुनील की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है.


ये भी पढ़ें-


Kota: परिवार से दूरी नहीं कर पाया बर्दाश्त, NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने कर ली खुदकुशी