Rajasthan News:  राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) शहर के सबसे व्यस्ततम चेतक चौराहे पर शुक्रवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, जो माइक पर लगातार अनाउंस कर रही थी. ऐसा माहौल इसलिए हुआ क्योंकि चेतक चौराहे के पास 400 फिट ऊंचे बीएसएनएल (BSNL) कंपनी के टावर पर एक युवक चढ़ गया था. इसका पता तब चला जब कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने टावर पर हरकत देखी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस के साथ ही सिविल डिफेंस (Civil Defence) की टीम भी पहुंची. 


सिविल डिफेंस की टीम के सदस्य कैलाश मेनारिया ने बताया कि दोपहर 3.15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बीएसएनएल टावर पर कोई युवक चढ़ गया है. जब रेस्क्यू टीम वहां पहुंची तो उन्हें 400 फिट ऊंचे टावर पर एक युवक दिखाई दिया. पुलिस अधिकारी उसे नीचे उतरने का इशारा कर रही थी और इसके लिए बकायदा अनाउंसमेंट भी कराया गया. थोड़ी देर बाद वह फिर खुद ही नीचे उतरने लगा. 


मुट्ठी में भर लीं मधुमक्खियां
कैलाश मेनारिया ने बताया कि युवक करीब 50 फिट की ऊंचाई पर आया और फिर रुक गया.  मेनारिया ने बताया, 'मैं उसके पास पहुंचा तो पास में ही मधुमक्खियों का एक छत्ता था. युवक ने उसमें हाथ डाला और मुट्ठी में मधुमक्खियां ले लीं. वह मेरे ऊपर फेंक रहा था लेकिन मैं उसे समझा ही रहा था. हमने उसके रेस्क्यू के लिए नीचे नेट बिछा रखा था. युवक को उसपर कूदने को कहा गया. वह गुस्से में आया और नीचे कूद गया और सीधे नेट पर गिरा. जब वह नेट पर गिरा तो नीचे खड़ी उदयपुर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. नीचे पहले से ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे थे.' बताया जा रहा है कि जब युवक लोगों के बीच आया तब पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है. उसे वहां से लेकर थाने पहुंचे. युवक को उसके बाद अस्पताल ले जाया गया. 


य़े भी पढ़ें-


Rajasthan: जोधपुर में सचिन पायलट को लेकर लगे पोस्टर से चढ़ा सियासी पारा, पलटवार करेंगे पूर्व डिप्टी CM?