Rajasthan: जमीन का लेआउट प्लान देने की एवज में अधिकारी ले रहा था 2 लाख की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा
Udaipur: एसीबी ने राजसमंद के अमेट नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली और वरिष्ठ सहायक बलवंत सिंह को 2 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है.
![Rajasthan: जमीन का लेआउट प्लान देने की एवज में अधिकारी ले रहा था 2 लाख की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा Udaipur ACB Arrested Rajsamand Nagar Palika Executive Officer Taking Two Lakh Bribe Rajasthan Ann Rajasthan: जमीन का लेआउट प्लान देने की एवज में अधिकारी ले रहा था 2 लाख की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/cb4bda5eeca0b641abcbcc3a943d7ce81668587426839469_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Crime News: उदयपुर (Udaipur) एसीबी की तरफ से लगातार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की जा रही है. एसीबी ने 15 दिन में तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. इसी क्रम में मंगलवार रात को एसीबी ने राजसमन्द (Rajsamand) जिले के आमेट नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी (Executive Officer) कृष्ण गोपाल माली और वरिष्ठ सहायक बलवंत सिंह को 2 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भू रूपान्तरण और पट्टा जारी करने के बाद जमीन का लेआउट प्लान देने की एवज में कृष्णगोपाल माली द्वारा उससे 4 लाख रुपये रिश्वत मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है.
दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
इसके बाद शिकायत की जांच की गई. मामला सही पाए जाने पर एसीबी टीम ने जाल बिछाया और कार्रवाई करते हुए परिवादी से 2 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते कृष्णगोपाल माली और बलवंत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी तलाशी ली गई. तलाशी में आरोपी अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली की जेब से 41,500 रुपये निकले. इस बारे में जब एसीबी की टीम ने उससे पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद एसीबी की टीम ने उसकी कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसकी कार से 1 लाख रुपये मिले. एसीबी की टीम ने इस संदिग्ध को बरामद कर लिया.
एसीबी की टीम ने उसकी कार से मिले इन पैसों के बारे में उससे पूछा तो इसका भी उसके पास कोई जवाब नहीं था. वहीं अब एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जाएगी.
Rajasthan: उदयपुर में युवा चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर, अमेरिकियों से कर रहे थे ठगी, 16 गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)