Udaipur Accident News: उदयपुर में बड़ा हादसा, जीप पलटने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत
Udaipur News: जीप पलटने से हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
![Udaipur Accident News: उदयपुर में बड़ा हादसा, जीप पलटने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत Udaipur Accident 5 people died due to overturning jeep Rajasthan Police ann Udaipur Accident News: उदयपुर में बड़ा हादसा, जीप पलटने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/b0aea0f811a5f1c018f100327c68db7f1705916610414304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Accident: उदयपुर में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. दरअसल, एक जीप सवारियों को लेकर जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराकर पलट गई, जिसमें पांच सवारियों की मौत हो गई. इसमें तीन की तो मौके पर मौत हो गई और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. घटना स्थल पर पुलिस एंबुलेंस सहित कई लोग पहुंचे.
ऐसे हुए हादसा
दरअसल, घटना बेकरिया थाना क्षेत्र के उखलियत टनल के पास हुई है. थानाधिकारी प्रभु सिंह चूंडावत ने बताया कि पिंडवाड़ा हाईवे पर रविवार देर शाम एक जीप सवारियां भरकर गोगुंदा (तहसील) से देवला की तरफ जा रही थी. जीप उखलियात सुरंग से बाहर निकलते ही जीप अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को जीप में से बड़ी मुश्किल से निकाला गया. मृतकों की पहचान पूना गरासिया, मनोज, नाथू गरासिया, भीमा गरासिया के रूप में हुई. वहीं दो युवक गंभीर घायल हुए जिन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इधर घटना जानकारी मिलते ही बेकरिया पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस को बुलाया.
मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने ट्वीट कर जताया शोक
इधर घटना के बाद लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. मृतकों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे. शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. इधर जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शोक जताया. खराड़ी ने लिखा की पिंडवाडा राजमार्ग, खोखरीय नाल के समीप सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घडी मे संबल प्रदान करे.
ये भी पढ़ें
Ram Mandir Opening: उदयपुर हुआ राममय, प्राण प्रतिष्ठा के पहले हुई भजन संध्या, भवन और चौराहे हुए जगमग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)