Udaipur Accident: उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 27 पर शुक्रवार की देर रात बड़ी दुर्घटना टल गई. दरअसल घसियार मंदिर के पास ट्रक और डीजल टैंकर की भिड़ंत हो गई. भीषण टक्कर के बाद टैंकर चालक केबिन में फंस गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. गनीमत रही है कि हादसे में किसी का जान नहीं गई. बताया जाता है कि दोनों वाहनों की भिड़ंत ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया और पीछे से आ रहे डीजल टैंकर से जा टकराया. दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया.


ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा


पुलिस को जाम हटाने के लिए वन वे करना पड़ा और क्रेन बुलाकर टैंकर-ट्रक को हाईवे से अलग किया. पुलिस ने बताया कि गोगुंदा से उदयपुर की तरफ ट्रेलर अैर इसके पीछे ट्रक चल रहा था. दोनों वाहन काफी तेज गति में थे. ट्रक के पीछे ही डीजल से भरा हुआ टैंकर चल रहा था. ट्रक चालक ने ट्रेलर से साइड लेकर आागे निकलने की कोशिश की लेकिन ट्रेलर चालक के साइड नहीं देने पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया.


केबिन में फंसे चालक को पुलिस ने निकाला


ढलान होने के कारण पीछे डीजल से भरा टैंकर ट्रक के पीछे जा टकराया. टैंकर चालक उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का निवासी मिराज मोहम्मद गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने एक तरफा यातायात करवा वाहनों को निकलवाया. ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला. फिर चालक को उदयपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा  है.


Omicron: बूस्टर डोज पर ज्यादा रिसर्च, वैक्सीन्स का मूल्यांकन, ओमिक्रोन के खतरे के बीच संसदीय पैनल ने की ये सिफारिशें


भारत में कोरोना के Omicron वेरिएंट का तीसरा केस, जिम्बाब्वे से गुजरात लौटे बुजुर्ग निकले संक्रमित