Udaipur Violence News: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को एक सरकारी के स्कूल के दो छात्रों में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में एक छात्र के जरिये दूसरे छात्र को चाकू मारने से वह घायल हो गया है. इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कई जगह तोड़-फोड़ और पत्थबाजी की.


इससे पूरे शहर सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इस घटनाक्रम राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.


अशोक गहलोत ने की ये अपील
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, "उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव की वजह से हालात चिंताजनक हैं." उन्होंने आगे लिखा, "मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान ना दें." 






पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा,"पुलिस प्रशासन को समाज के प्रबुद्धजनों को साथ लेकर और उपद्रव फैलाने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटकर शांति बहाल करनी चाहिए."


सचिन पायलट ने क्या कहा?
अशोक गहलोत के इस संदेश के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) पर उदयपुर के तनावपूर्ण हालात पर चिंता जताई. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,"मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी एकता, भाईचारा और शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.






पूर्व उपमु्ख्यमंत्री और वर्तमान में टोंक से विधायक से सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार से शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,"मैं सरकार और प्रशासन से आग्रह करता हूं कि परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएं."


आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
इस वारदात में आरोपी छात्र का घर प्रशासन बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है. इस संबंध में उदयपुर कलेक्टर सभी अपराधियों में शासन और प्रशासन का डर आवश्यक है.


इस मामले में जांच के की जा रही है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया है? जांच के दौरान पता चला कि आरोपी का घर वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की गई है. 






फिलहाल उयपुर में धारा 144 लागू की गई है. आरोपी के अलावा उदयपुर में हिंसा फैलाने में शामिल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे. 


'घायल छात्र की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर'
घायल छात्र के स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोशवाल ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायल छात्र की सुरक्षा है. उसका इलाज चल रहा है. 


उन्होंने बताया मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्पेशल प्लेन से डॉक्टरों की टीम छात्र के इलाज के लिए पहुंच चुकी है. छात्र की बीपी 60 से बढ़कर 100 के आसपास पहुंच गई है, फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है.


ये भी पढ़ें: आगजनी और हिंसा के बाद उदयपुर में बंद जैसी स्थिति, अफवाहों को लेकर कलेक्टर ने जनता से की अपील