Udaipur Night Chaupal: राजस्थान (Rajasthan) में अब तक आपने देखा और सुना होगा कि आमजन की शिकायतों को दूर करने के लिए प्रशासन से रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाता रहा है. यह चौपाल सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही लगाई जाती आ रही है, क्योंकि प्रशासन की पहुंच सीधी जनता तक रोजाना नहीं हो पाती. खास बात यह है कि शहर में भी इसी प्रकार की चौपालों का आयोजन किया जाएगा. ऐसा करने वाला उदयपुर प्रदेश का पहला जिला होगा. कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इसका निर्णय लिया है. ऐसे विभाग जो आमजन से जुड़े हुए हैं वह शहरी क्षेत्र के लोगों तक पहुंचेंगे और समस्या को सुनकर दूर करेंगे. 


पहले चरण में पांच वार्डों में लगेगी चौपाल


कलेक्टर ताराचंद मीणा ने शुक्रवार को उदयपुर नगर निगम के 70 वार्डों में चौपाल लगाने का फैसला किया. इनमें वे वार्ड की जनता से सीधे रूबरू होंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे. पहले चरण में पांच वाड़ों में वार्ड चौपाल लगाने पर काम भी शुरू कर दिया गया है. अगर ये चौपाल लगती हैं तो उदयपुर प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा, जहां स्थानीय स्तर पर प्रशासन शहरी क्षेत्र के लोगों से इस तरह मुखातिब होकर समस्याओं का त्वरित समाधान करवाएगा.


Rajasthan: शहद की तरह एक छोटे कीटों से बनती है लाख की चूड़ियां, जानें चौंकाने वाली जानकारी


इस वजह से लिया गया फैसला


कलेक्टर मीणा शुरू से ही राजस्थान संपर्क पोर्टल पर आ रही लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए लगातार अधिकारियों की निर्देश देते आ रहे हैं. जिले में हर साल करीब 3 लाख शिकायतें आती हैं. जिसमें से करीब सवा लाख शहरी समस्या होती है. इस समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के लिए प्रशासन आपके द्वारा की शुरुआत करने का निर्णय लिया.


मॉनिटरिंग टीम बनाएंगे


कलेक्टर मीणा ने कहा कि वार्डों में लगने बाली चौपालों में नगर निगम, यूआईटी, जलदाय, बिजली निगम, चिकित्सा शिक्षा, परिवहन, पुलिस सहित उन तमाम विभागों के अफसरों की उपस्थिति तय होगी जो जनता की समस्याओं से सीधे जुड़े हैं. शिकायतों-समाधान के लिए मॉनिटरिंग टीम बनाएंगे, जो विभागों में समन्वय के साथ शिकायत के स्टेटस पर नजर रखेगी. इससे प्रशासन शहरों संग अभियान को भी गति मिलेगी.


Alwar: अलवर के जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 बच्चों को फूड पॉइजनिंग, खाने की क्वालिटी की होगी जांच