Udaipur News: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के लिए पांच महीने रह गए हैं. ऐसे में सभी वर्ग अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहे हैं. उदयपुर (Udaipur) में वकीलों ने भी चुनाव से पहले अपनी एक मांग तेज कर दी है. इसी को लेकर बुधवार को जिला कोर्ट से बड़ी संख्या में वकील निकले. हाथ में तख्तियां लेकर मौन जुलूस निकालते हुए वे शहर के देहली गेट चौराहे पर पहुंचे. इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे और वहां इकट्ठे हुए. वकीलों ने अपनी मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वकीलों ने ओडिशा की तर्ज पर उदयपुर में वर्चुअल हाई कोर्ट बेंच शुरू करने की मांग की. 

 

उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग बीते 42 वर्षों से यहां के वकील कर रहे हैं.  इसके पीछे कारण है कि यहां की हाई कोर्ट जोधपुर में लगती है. इस क्षेत्र के रहने वाले लोग जोधपुर तक चक्कर काटते हैं. ऐसे में यहां सर्किट बेंच बन जाए तो लोगों को जोधपुर तक नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति 42 साल से लगातार मांग उठा रही है. यहीं नहीं हर महीने के पहले शनिवार को वकीलों की तरफ से कार्य बहिष्कार भी किया जाता है. 

 

अस्थायी रूप से वर्चुअल बेंच बनाने की मांग

उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने बताया कि आज हाई कोर्ट बैंच संघर्ष समिति के बैनर तले वकीलों ने मौन जुलूस निकाला. बाद में जिला कलेक्ट्रेट का रुख किया और अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. हमारी मांग यह है कि उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच स्थापित किया जाए. अगर इसमें समय लगता है तो उदयपुर में वर्चुअल हाई कोर्ट बेंच बनाया जाए क्योंकि ओडिशा के 19 जिलों में इसी तरह से वर्चुअल बेंच चल रही है जिससे वहां के लोगों को बड़ा फायदा हो रहा है. जब तक हाई कोर्ट बेंच नहीं बनता तब तक वर्चुअल बेंच बनाया जाए. अभी तक वकील मौन जुलूस निकाल रहे थे लेकिन मांग नहीं मानी गई तो विरोध-प्रदर्शन उग्र हो जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें-