Udaipur Agniveer Recruitment 2024: भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं का सपना जल्द पूरा होने वाला है. उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली होने जा रही है. इसमें राजस्थान के साढ़े सात हजार युवा दौड़ लगाएंगे.
भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए उदयपुर में प्रसाशन और भारतीय सेना के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि किस किस जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उदयपुर में भर्ती कार्यक्रम दस दिनों तक आयोजित किया जाएगा. इसकी 1 जुलाई से शुरूआत होगी और इसका 10 जुलाई को समापन होगा.
उदयपुर के खेल गांव में होगा भर्ती कार्यक्रम
भारतीय सेना के भर्ती रैली के प्रभारी कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से उदयपुर में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली और उसके लिए अपेक्षित व्यवस्थाओं के संबंध में स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि बैठक में भर्ती रैली के आयोजन स्थल को लेकर चर्चा की गई.
खेलगांव में दूसरी बार होगी भर्ती प्रक्रिया
इसमें उदयपुर के खेल गांव परिसर को सर्वाधिक उपयुक्त मानते हुए वहीं तैयारियां शुरू करने का निर्णय लिया गया है. खेलगांव में दूसरी बार भारतीय सेना में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.
उदयपुर में स्थित खेलगांव उदयपुर का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स है. जिसमें कई प्रकार के गेम्स है. काफी बड़ा होने के कारण इस जगह को चुना गया. जिससे भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके.
हर रोज एक हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग
कर्नल सिंह ने बताया कि इस रैली में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के सभी जिलों से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसमें प्रतिदिन औसतन 1000-1000 अभ्यर्थी भाग लेंगे. भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत दौड़ से होगी.
इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आगे के टेस्ट सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. एडीएम सिटी द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं का भारतीय सेना के प्रति रूझान बढ़ता है. साल 2021 के बाद एक बार फिर उदयपुर को अवसर मिला है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर टीकाराम जूली का एक्सीडेंट, तत्काल भेजे गए दौसा अस्पताल