राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज (अनाज) मंडी स्थिति नारियल की दुकान में बुधवार शाम बाद हादसा हो गया. यहां दुकान की छत गिरने से दुकान में उपस्थित 11 लोगों में से खरीदार और दुकान कर्मचारी सहित 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं दुकान मालिक सहित 8 मजदूर घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) देर शाम उदयपुर पहुंचे और हेलीपेड से सीधे महाराणा भूपाल चिकित्सालय जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछा.
सीएम ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मुख्यमंत्री गहलोत ने चिकित्सा अधिकारियों से उनके स्वास्थ्य और इलाज के बारे में जानकारी लेकर बेहतर इलाज के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से बात करते हुए उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए.
सीएम ने की सहायता राशि की घोषणा
सीएम अशोक गहलोत ने घायलों और मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि, इस हादसे में 3 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस मौके पर उनके साथ चिकित्सालय में उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी हिंगलाज दान, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित कई अधिकारी थे.
कैसे हुआ हादसा
मंडी के अंदर 10 नंबर की दुकान में निर्माणकार्य चल रहा है. वहीं 11 नम्बर की दुकान में माल वाहन आया था तो उसे खाली किया जा रहा था. दुकान के अंदर व्यापारी, खरीदार और अनाज को खाली करने वाले मजदूर थे. मंडी में अचानक तेज आवाज आई तो व्यापारी सहित अन्य मंडी में उपस्थित लोग मौके पहुंचे. वहां देखा तो छत गिरी थी और उसके बाद दीवार गिरी. दीवार भी वहीं गिरी जिस तरफ अन्य दुकान का निर्माण कार्य चल रहा था.
इसके बाद सभी अंदर दबे लोगों को निकालने के काम में जुट गए. सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची. शाम 6 बजे तक 5 लोगों को निकाल लिया गया था जिसमें व्यापारी सहित अन्य थे, जिन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया. देर शाम तक रेस्क्यू ऑपेरशन चलता रहा.