Rajasthan : उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन के 65 किमी ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा, पीएम मोदी ने की थी शुरुआत
Udaipur: उदयपुर और गुजरात के बीच ब्रॉडगेज रेलवे लाइन लाइन की मांग पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में पूरी कर दी थी. अब इसमें विद्युतीकरण का काम भी हो रहा है.
Udaipur News: उदयपुर (Udaipur) को रेलवे लाइन के जरिये दक्षिण तक जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इस मांग को पिछले साल अक्टूबर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरा किया. उन्होंने उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन की शुरुआत कर दी. अब इस लाइन पर विद्युतीकरण का काम भी तेजी से हो रहा है. रेलवे ने गुजरात के हिम्मतनगर तक 210 किमी के ट्रेक में से 65 किमी विद्युतीकरण कर दिया है. साथ ही इसका ट्रायल भी कर लिया गया है.
65 किमी ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा
अब इस विद्युतीकरण से दोनों राज्यों के बीच गति तेज हो जाएगी. ब्रॉडगेज बनने के बाद कई यात्री रेल से उदयपुर से गुजरात के बीच सफर कर रहे हैं. पहले यहां से सिर्फ बस या हवाई जहाज से ही गुजरात और इसके आगे का सफर तय हो पाता था. इस ब्रॉडगेज लाइन में उदयपुर से जयसमन्द तक रेलवे ने 65 किमी ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम भी पूरा कर लिया है. रविवार को अधिकारियों की मौजूदगी में खारवा-जयसमन्द 38 किमी ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर ट्रायल किया गया.
38 किमी ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण बाकी
उदयपुर-खारवा के बीच 27 किमी ट्रैक का काम और सीआरएस पहले ही पूरा हो चुका है. अब इस 38 किमी ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण बाकी है, जो जल्द ही पूरा होगा. वहीं जयसमन्द से आगे इस ट्रैक पर डूंगरपुर तक इलेक्ट्रिक पिलर और कॉपर वायरिकरण का काम भी पूरा हो चुका है. कुछ महीने में डूंगरपुर तक भी कॉपर वायरिकरण काम पूरा हो जाएगा.
वर्ष 2024 तक दक्षिण से जुड़ जाएंगे
वर्ष 2024 तक हम विद्युतीकरण काम पूरा होने बाद दक्षिण से जुड़ जाएंगे. बता दें उदयपुर-हिम्मतनगर तक करीब 210 किमी ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम होना है, जिसमें से 65 किलोमीटर का काम हो चुका है.
PM Modi Ajmer Visit: पीएम मोदी के अजमेर दौरे से बीजेपी को कितना फायदा? इतनी सीटों पर होगा असर