Udaipur-Ahmedabad Track Blast: गहलोत सरकार सतर्क, सीएम आवास पर बैठक में लिया गया यह बड़ा फैसला
Udaipur-Ahmedabad Track Blast: इस घटना पर मुस्तैदी दिखाते हुए NIA के SP रवि चौधरी ने घटनास्थल का दौरा किया और उनकी टीम ने सैंपल भी कलेक्ट किए हैं. इस दौरान ATS के अधिकारी भी उनके साथ थे.
![Udaipur-Ahmedabad Track Blast: गहलोत सरकार सतर्क, सीएम आवास पर बैठक में लिया गया यह बड़ा फैसला Udaipur Ahmedabad Broad Gauge Track Blast Rajasthan ATS SOG team will investigate CM Gehlot Meeting ANN Udaipur-Ahmedabad Track Blast: गहलोत सरकार सतर्क, सीएम आवास पर बैठक में लिया गया यह बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/4fc52553b223d847a3ba403b0a7be84b1668498552444584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur-Ahmedabad Track Blast: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर दो रात पहले अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट किया था. प्रदेश की सरकार इस बात को लेकर सतर्क है. इस मामले की गूंज दिल्ली तक सुनाई दे रही है. इसी क्रम में कल देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई, जहां पर घटना की जांच राजस्थान एटीएस-एसओजी के द्वारा करवाने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) एटीएस-एसओजी अशोक राठौड़ के नेतृत्व में टीम घटना की जांच करने के लिए कल ही उदयपुर जाएगी. इस घटना की जांच के लिए सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए ये निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें: Bharatpur News: बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस टीम पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
आतंकी एंगल पर जांच जारी
वहीं इस पूरे मामले में आतंकी और नक्सली एक्टिविटी के एंगल से भी जांच हो रही है. सीएम अशोक गहलोत की माने तो नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को भी बुलाया गया है. इस घटना की हर एंगल से जांच करवाने की तैयारी है. वहीं, ट्रैक को रेलवे की ओर से फिट घोषित कर दिया गया है. अब ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. यहां से ट्रेने जा रही हैं.
एसपी ने किया दौरा
इस घटना पर पूरी तरह से मुस्तैदी दिखाते हुए NIA के SP रवि चौधरी ने यहां का दौरा कर लिया है. टीम ने सैंपल ले लिए हैं. इस दौरान ATS के अधिकारी भी उनके साथ थे. हर बात को लोकल ATS ने ब्रीफ कर बताया है. वहीं, आईबी की टीम जॉइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में आई थी. उन्होंने भी मौके पर निरीक्षण किया. एनएसजी ने सुबह 10 बजे से 11:30 तक ब्रिज के आस-पास एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर सबूत जमा किए. ये सभी अहम पहलुओं से जोड़ा जा रहा है.
सीएम ने दिया था आदेश
घटना के दिन ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक बताया था. उन्होंने जानकारी दी थी पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)