Udaipur: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में नया मोड़, ट्रैक से 70 किमी दूर कट्टों में मिला 186 किलो विस्फोटक
Rajasthan: उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक पर विस्फोट वाली जगह से 70 किलोमीटर दूर नदी से सात कट्टो में विस्फोटक सामान मिला है. इन कट्टो में 186 किलो जिलेटिन बरामद की गई है.
Rajasthan News: उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक पर शनिवार को विस्फोट हुआ था उसी से 70 किलोमीटर दूर डूंगरपुर जिले के आसपुर में पुलिया के नीचे कट्टों में भरा 186 किलो विस्फोटक सामान मिला है. वहीं जैसे ही इसकी सूचना सामने आई सभी एजेंसियां हरकत में आ गई. ये कट्टे डूंगरपुर जिले के आसपुर के गडा नाथजी के पास सोम नदी पर बने भबराना पुल के नीचे से बरामद हुए हैं. अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह कट्टे किसने फेंके और इसके पीछे क्या कारण है.
यहां भी पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी
आसपुर से 10 किमी दूर भबराना गांव में सोम नदी पर बने पुल के पास मंगलवार शाम को कुछ ग्रामीणों ने नदी में पड़े कट्टों को देखा. ग्रामीणों को शक होने पर आसपुर थाने को सूचना दी गई. मौके पर आसपुर पुलिस पहुंची और पानी में से कट्टों को निकाला गया. जब कट्टों को खोला गया तो पुलिस भी चौंक गई. दरअसल, इन कट्टों में जिलेटिन की छड़ें भरी हुई थी जो विस्फोट के काम आती हैं. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले को उदयपुर के रेलवे ट्रैक पर हुए ब्लास्ट से जोड़कर नहीं देख रही है. नदी से बरामद सात कट्टों में मिली जिलेटिन की इन छड़ों का वजन 186 किलो है. पुलिस को अभी यह पता नहीं लग पाया है कि ये कहां से आईं और कौन इन्हें यहां फेंक कर गया है.
निष्क्रिय करने के लिए फेंकी थी जिलेटिन की छड़े
आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह सोढ़ा ने बताया कि हमें बड़ी मात्रा में जिलेटिन की छड़े मिली हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है. किसी ने निष्क्रिय करने के लिए इन्हें यहां डाला होगा. इसकी हर एंगल से जांच कर रहे हैं. मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिलेटिन की छड़ें जिस पैकेट में रखी थीं, उस पर राजस्थान का पता लिखा हुआ है. हालांकि गीला होने की वजह से पैकेट का कागज गल गया है, जिससे पैकेट पर लिखा हुआ स्पष्ट नहीं दिख रहा है.
186 किलो जिलेटिन इतना बड़ा विस्फोट कर सकती है
विशेषज्ञ के अनुसार ढाई किलो जिलेटिन की छड़ में इतनी ताकत होती है कि यह 200 वर्ग फीट क्षेत्र को बर्बाद कर सकती है. उदयपुर के पास 186 किलो छड़ें मिली हैं. इस हिसाब से यह जिलेटिन 15 हजार वर्ग फीट एरिया को बर्बाद कर सकती है. इतनी जिलेटिन उस पुल को बहुत आसानी से नेस्तनाबूद कर सकती है, जहां रविवार को ब्लास्ट हुआ था. हालांकि, ब्लास्ट के लिए जिलेटिन के साथ डेटोनेटर की भी जरूरत होती है.