Rajasthan News: अजमेर विद्युत वितरण निगम के उदयपुर सर्किल का अशोक नगर सब-डिवीजन पहला आदर्श सब-डिवीजन होगा. शत-प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली और छीजत को 5.93 प्रतिशत पर सीमित कर अशोक नगर सब-डिवीजन ने यह मुकाम हासिल किया है. प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि अशोक नगर सब-डिवीजन ने दिए गए लक्ष्यों को सबसे पहले हासिल किया है. शत प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली के साथ छीजत को भी 5.93 प्रतिशत पर सीमित किया है. अब अशोक नगर सब-डिवीजन अजमेर डिस्कॉम के सभी सब-डिवीजन के लिए केस स्टडी बनेगा जिससे निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा.
इन वजहों से बना अशोक नगर आदर्श सब-डिवीजन
निर्वाण ने बताया कि मार्च 2022 तक अशोक नगर सब-डिवीजन ने टी एंड डी लॉसेज को 5.93 प्रतिशत तथा एटी एंड सी लॉसेज को 5.75 प्रतिशत पर सीमित किया है. राजस्व वसूली में शानदार काम करते हुए मार्च 2022 तक 100.19 प्रतिशत राजस्व वसूली की गई है. बिजली चोरों पर लगातार कार्रवाई, समय पर कनेक्शन जारी करना, औसत बिलिंग को 0.5 प्रतिशत पर सीमित करने के साथ ही 11 केवी फीडर ट्रिपिंग को सीमित किया गया है. सब डिवीजन में डिफेक्टिव मीटर को अतिशीघ्र बदला जा रहा है.
दो घंटे में हो रहा समस्या समाधान
निर्वाण के मुताबिक, घरेलू और गैर-घरेलू कनेक्शन 2 दिन में व जॉबवर्क से संबंधित कनेक्शन 7 दिन में दिए जा रहे हैं. इसी तरह खराब ट्रांसफार्मर भी शीघ्र बदले जा रहे हैं. सब डिवीजन में बिजली जाने संबंधित शिकायतों पर भी अतिशीघ्र कार्रवाई कर दो घंटे में निराकरण किया जा रहा है. निगम के स्थापित अन्य मापदंडों पर भी अशोक नगर सब-डिवीजन पूरी तरह खरा उतरा है. खास बात है कि इस सब डिवीजन पर अधिकतर महिला कार्मिक कार्यरत हैं.