Air Force jawan Last Rites: महाराष्ट्र के नासिक में तैनात उदयपुर के रहने वाले एयरफोर्स जवान कालूलाल भोई के निधन के बाद आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. यहां उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इसके बाद उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी है. कालूलाल भोई उदयपुर के भबराना के रहने वाले थे. यहीं पर उनका पार्थिव देह का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. यहां एयरफोर से अधिकारी और जवान भी पहुंचे थे.
बड़ी संख्या में वाहनों से पहुंचे लोग
जवान कालूलाल भोई के पार्थिव देह को गांव लेकर पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या ने लोग वाहनों से पहुंचे. आगे एयरफोर्स के अधिकारियों के वाहन चल रहे थे तो पीछे बड़ी संख्या में लोग वाहनों पर थे. वहीं गांव में अंतिम यात्रा निकली तब भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भारत माता के जयकारे लगा रहे थे. इसके बाद कालूलाल का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि कालूलाल पिछले 20 साल से एयरफोर्स में सेवाएं दे रहे थे. उनके घर में मां, पत्नी और बच्चे है. जवान की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर थी.
जानें कैसे हुआ निधन?
जानकारी के अनुसार कालूलाल महाराष्ट्र नासिक की एयरफोर्स यूनिट में तैनात थे. वहीं अपने साथी के साथ शाम को कैंपस में ही टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक से टक्कर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में डॉक्टर ने कालूलाल को मृत घोषित किया. जैसे ही घर पर इसकी सूचना पहुंची सभी सदमें में आ गए. फिर कालूलाल के शव का पोस्टमार्टम हुआ और एयरफोर्स के जवान शव को उदयपुर लेकर पहुंचे. यहां सम्मान के साथ अलविदा किया.