एक्सप्लोरर
Rajasthan News: हवाई सफर में उदयपुर ने तोड़ा चार सालों का रिकॉर्ड, यात्री भार एक लाख पार, जानें वजह
Udaipur Airport: उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट ने 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है, क्योंकि यहां पर जून 2023 में पिछले 4 साल की तुलना में यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा रही.
![Rajasthan News: हवाई सफर में उदयपुर ने तोड़ा चार सालों का रिकॉर्ड, यात्री भार एक लाख पार, जानें वजह Udaipur airport recorded highest passenger load in June in 4 years Rajasthan ANN Rajasthan News: हवाई सफर में उदयपुर ने तोड़ा चार सालों का रिकॉर्ड, यात्री भार एक लाख पार, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/d4e4a69a87ef2b9c362cc8b84f72752f1688564008066757_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट
Source : Social media
Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर जो पर्यटन क्षेत्र में अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है और विश्व पटल पर अपना नाम कर रहा है. अब उदयपुर ने हवाई सफर ने भी पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां के यात्रीभार ने ऊंचाइयां छुई है. एयर कनेक्टिविटी सुधरने के बाद यहां जून माह में रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों ने यात्रा की है. उदयपुर में महाराणा डबोक एयरपोर्ट है जो शहर से करीब 24 किलोमीटर दूर है. उदयपुर में बिजनेस और टूरिस्ट पर्पज से हजारों की संख्या में फ़्लाइट के जरिये यात्री आते हैं. लेकिन इस जून माह में रिकॉर्ड तोड़ आए हैं.
इतने यात्रियों ने किया सफर
महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट अथॉरिटी के आकडों के अनुसार जून में उदयपुर से 855 हवाई उड़ानों के जरिए 101866 यात्रियों का आवागमन हुआ. यह पिछले साल जून के 73160 यात्रियों के मुकाबले 28706 ज्यादा है. वहीं जून 2021 के 19051 की तुलना में 82815 और जून 2020 के 3820 के यात्रियों की तुलना में 98046 यात्री ज्यादा है.
हालांकि यह कोरोना काल था जिसके कारण यात्रीभार कम रह लेकिन इस बार जून जितना पहले कुछ ही साल हुआ. यहीं नहीं पिछले 9 माह से लगातार एयरपोर्ट पर यात्रीभार एक लाख के पार ही चल रहा है. खास बात यह है कि पिछले दो माह में उदयपुर से सर्वाधिक हवाई यात्रियों ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इसके पीछे कारण है कि उदयपुर से संभागभर के लोगों ने बड़ी संख्या में पर्यटक दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, केदारनाथ, शिमला, नैनीताल आदि पर्यटन स्थलों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ी.
जनवरी से अब तक यह है यात्रीभार और उड़ानें
जनवरी -152263 -1367
फरवरी - 158838 - 1296
मार्च - 140911 - 1179
अप्रैल - 105322 - 906
मई - 107790 - 955
जून - 101866 - 855
अभी यह है फ्लाइट की स्थिति
महाराणा डबोक एयरपोर्ट से 8 शहरों के लिए रोजाना 16 उड़ाने हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के लिए पहली बार दो उड़ाने हैं. शहरों की बात करें तो अभी उदयपुर से मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, बेंगलुरू, अहमदाबाद के लिए उड़ानें संचालित हैं जिनकी संख्या 16 है. उदयपुर से भोपाल और इंदौर के बीच नियमित उड़ानें पहली बार हालही में शुरू हुई हैं. वहीं अहमदाबाद की फ्लाइट भी चल रही है. उदयपुर में भी ज्यादातर पर्यटक अहमदाबाद और दिल्ली से बड़ी संख्या में आते हैं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion