Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन का मौसम शुरू हो गया है. अब उदयपुर में जनवरी तक लगातार बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहेगा. दीपावली के बाद से एक दिन में 10-20 हजार पर्यटक उदयपुर आ रहे हैं. ऐसे में एविएशन ने भी उदयपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है. रविवार से शुरू हुए इस विंटर शेड्यूल में 5 शहरों के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरी. वहीं 15 नवंबर तक 3 शहरों के लिए और फ्लाइट मिल जाएगी. यानी 8 शहरों के लिए उदयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी. ऐसे में यात्रियों को काफी सहूलियत मिल जाएगी.



इन आठ शहरों के लिए भरेगी उड़ान
उदयपुर से 8 शहरों की कनेक्टिविटी हो जाएगी. जिसमें 24 फ्लाइट उड़ान भरेगी. इनमें दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, कलकत्ता, भोपाल, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुम्बई के लिए फ्लाइट दी गई है. रविवार को दिल्ली के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरी जिसे वाटर कैनन सेल्यूट दिया गया. इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए 9, मुम्बई के लिए 7, जयपुर-बैंगलोर के लिए 2-2, हैदराबाद, भोपाल, अहमदाबाद, कोलकाता के लिए 1-1 फ्लाइट मिली है. भोपाल की फ्लाइट एक नवंबर से शुरू होगी, जो सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. हैदराबाद फ्लाइट 8 नवंबर से रोज, जबकि कोलकाता की 15 नवंबर से सप्ताह में 2 और 6 दिसंबर से सप्ताह में 3 दिन उड़ान भरेगी.




Bharatpur: भरतपुर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान अचानक खराब हुई मंत्री की तबीयत, जयपुर रेफर

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उदयपुर में हर साल हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन पिछले दो साल से प्रर्यटक उदयपुर में प्रर्यटन में रुचि नही दिखा रहे हैं,  इसलिए इस साल बड़ी संख्या में आना शुरू हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली, मुंबई और जयपुर से कनेक्टिविटी जरूरी है. इसी कारण दिल्ली के लिए 9 और मुम्बई के लिए 7 फ्लाइट दी गई है. साथ ही जयपुर के लिए भी फ्लाइट दी गई है. यहीं नहीं उदयपुर से जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा.