Amul Milk Price Hike: अमूल ने बढ़ाई कीमतें, लोग बोले- अब दूध ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी
Rajasthan News: अमूल ब्रांड के द्वारा दूध के दाम बढ़ाने से राजस्थान के उपभोक्ताओं पर दो गुना भार पड़ा है. सरस ने भी अपने दूध प्रोडक्ट पर जून माह में 2 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी.
Amul Milk Price Rise: गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (Cooperative Milk Marketing Federation) ने अपने दूध ब्रांड की कीमतों बढ़ोतरी का एलान किया है जो बुधवार से लागू भी हो गया है. फेडरेशन अमूल (Amul) ब्रांड के तहत डेयरी प्रोडक्ट बेचती है. अमूल ने अपने ऐलान में गोल्ड, ताजा और शक्ति दूध ब्रांड पर कीमतों में 2 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. देशभर सहित राजस्थान में भी 2 रुपए प्रति किलो में बढ़ोतरी हुई है. इससे राजस्थान के उपभोक्ताओं पर दो गुना भार पड़ा है. सरस ने भी अपने दूध प्रोडक्ट पर जून माह में 2 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी. उदयपुर स्थानीय डेयरियों ने तो 5 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाए थे.
कंपनी ने यह कारण बताया
अमूल कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से एमआरपी में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो एवरेज फूड इन्फ्लेशन से कम है. आणंद-मुख्यालय वाले फेडरेशन ने कहा कि फेडरेशन के गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र क्षेत्रों, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य बाजारों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है. अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अब 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपये, अमूल ताजा की कीमत 25 रुपये और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपये होगी.
बिगड़ गया घर का बजट
उदयपुर अमूल दूध आउटलेट के मालिक ने बताया कि अचानक दो रुपये कीमत बढ़ा दी गई है इसलिए ग्राहकों को भी समझाना पड़ रहा है. ग्राहकों के सामने दूसरा कोई ऑप्शन नहीं होने के कारण दूध महंगा होने के बावजूद भी अमूल दूध खरीद रहे हैं. दूध के दाम बढ़ने पर ग्राहकों ने कहा कि अचानक दाम बढ़ा दिए गए हैं, जिससे घर का बजट बिगड़ गया है. ग्राहकों ने कहा कि पहले ही काफी महंगाई है और इस तरह से कीमत बढ़ाना उनके लिए तो नुकसान ही है. महंगाई के कारण पहले से भी हालत खराब है और इसमें अब दूध ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है.