Rajasthan Weather: राजस्थान के इन इलाकों में अगले कुछ दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट
Rajasthan Rains: ओडिशा के तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभागों में अगले कुछ दिनों भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान से यह जानकारी सामने आई है.
Udaipur Rain: राजस्थान के कोटा (Kota) और उदयपुर (Udaipur) संभागों को लेकर मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक इन दोनों संभागों के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और दक्षिण ओडिशा के तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण कोटा और उदयपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी. इसके अलावा आने वाले दिनों में जोधपुर संभाग के भी कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने के आसार हैं.
बंगाल की खाड़ी और दक्षिण ओडिशा तट पर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में 19 जुलाई के आसपास एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि इस सिस्टम की वजह से अगले चार-पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा. कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी.
अजमेर और जोधपुर में भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि 17 और 18 जुलाई को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश संबंधी गतिविधियां बढ़ने और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह, आने वाले दिनों में पश्चिम राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगे. जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 17 से 19 जुलाई के बीच बारिश संबंधी गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं. जबकि 18 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी.
कैसा रहेगा इन शहरों में तापमान?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी जयपुर, श्रीगंगानगर, चुरु,बीकानेर, जैसलमेर में भी आने वाले चार-पांच दिन बारिश के आसार जताए हैं. जैसलमेर में 19 और 21 जुलाई के बीच तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. बीकानेर में भी पूरे सप्ताह तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. जोधपुर और राजधानी जयपुर में भी आगे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. जोधपुर में सप्ताह के अंत तक तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: कोटा में बजट के चौथे दिन ही पांच योजनाओं पर काम शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल्स