तरबूज पर सालासर बालाजी की बनाई तस्वीर, उदयपुर के कलाकार की प्रतिभा ने लोगों का जीता दिल
Rajasthan News: उदयपुर के कलाकार हर्षवर्धन सिंह शक्तावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार भी उन्होंने कला से लोगों का दिल जीत लिया है. उदयपुर के हर्षवर्धन पेशे से होटल शेफ हैं.
![तरबूज पर सालासर बालाजी की बनाई तस्वीर, उदयपुर के कलाकार की प्रतिभा ने लोगों का जीता दिल Udaipur Artist Harshvardhan carved Churu Salasar Balaji picture on watermelon ANN तरबूज पर सालासर बालाजी की बनाई तस्वीर, उदयपुर के कलाकार की प्रतिभा ने लोगों का जीता दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/22/3c09ad1fd7e96ada3d4f4521e76f27f51727022644055211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: उदयपुर के कलाकार हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने एक बार फिर अपने हुनर से सभी को हैरान कर दिया है. इस बार उन्होंने सालासर बालाजी की तस्वीर तरबूज पर उकेरी है. तस्वीर उकेरने के बाद उन्होंने भगवान को समर्पित कर दिया. हर्षवर्धन ने सबके सामने तरबूज पर बालाजी की जीवंत छवि उकेरी. उन्होंने सालासर मंदिर के पुजारी नितिन की भी तस्वीर बनाकर आश्चर्यचकित कर दिया. भक्तों ने हर्षवर्धन की कला की दिल खोलकर तारीफ की है.
पुजारी ने हर्षवर्धन की कला को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन जैसा कलाकार राजस्थान और भारत का नाम रोशन करेगा. बालाजी महाराज की कृपा कलाकार पर बनी रहेगी. हर्षवर्धन ने कहा कि अद्भुत प्रतिभा को बालाजी का आशीर्वाद बताया. उन्होंने पुजारी नितिन से हमेशा प्रेरणा मिलने की बात कही. कलाकार ने कहा कि गुरुजी और बालाजी की छवि बनाकर आत्मसंतोष मिला है.
कलाकार हर्षवर्धन ने तरबूज पर बनाया बाला जी का चित्र. pic.twitter.com/4rx82mSHUW
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) September 22, 2024
कई बार चर्चाओं में रहा कलाकार
कलाकार हर्षवर्धन का कारनामा नया नहीं है. इससे पहले भी कई बार मशहूर लोगों की तस्वीर बनाकर चर्चित हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हर्षवर्धन की बनायी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उन्होंने हूबहू तस्वीर उकेरकर पीएम मोदी को जन्मदिन पर अनोखे अंदाज में बधाई दी. हर्षवर्धन सिंह शक्तावत पेशे से होटल शेफ हैं. उनका कहना है कला लोगों को खुशी देने का माध्यम है. कला के प्रति लगाव को कभी खत्म नहीं होने दिया. पिछले दिनों उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भी चित्र तरबूज पर उकेरा था.
हर्षवर्धन की कला के प्रति दीवानगी से लोग हैरान हैं. उनका कहना है कि समर्पण भाव की वजह से आज लोकप्रियता मिली हुई है. लोग तरबूज पर उकेरी गयी तस्वीर को खूब पसंद करते हैं. होटल शेफ का काम करने के बावजूद वक्त मिलने पर कला में हाथ आजमाना नहीं भूलते हैं.
ये भी पढ़ें-
'जनता वन नेशन वन इलेक्शन की रूपरेखा नहीं जानती', भरतपुर में बोले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)