Udaipur Crime News: उदयपुर (Udaipur) पुलिस पर गुरुवार रात को हमला हो गया. पुलिस उदयपुर के वांटेड हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए एक गांव में गई थी. यहां बादमशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस मामले में इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घयाल हो गए. यह भी बताया जा रहा है कि दो पुलिसकर्मी आईसीयू में भर्ती हैं. 


पुलिस पर ये हमला चाकू और बंदूक से किया गया. हालांकि इस हमले में किसी पुलिसकर्मी को गोली लगने की अब तक बात सामने नहीं आई है. हालाकिं इस हमले में पुलिसकर्मियों को चाकू लगा है. साथ ही उनसे मारपीट भी की गई है. पुलिसकर्मियों पर बदमाशों के साथ-साथ गांव के कुछ लोगों ने भी हमला किया और हिस्ट्रीशीटर को भगा दिया. उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में अभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. 


गांव में हिस्ट्रीशीटर  को पकड़ने पहुंची  थी पुलिस
ये उदयपुर जिले के इंटीरियर मांडवा थाना क्षेत्र के छापरला गांव की घटना है. यहां मांडवा पुलिस सिरोही जिले में एक लूट की घटना में फरार आरोपी और हिस्ट्रीशीटर रणीया बम्बूरीय को पकड़ने गई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर रणीया गांव में आने वाला है.


इस सूचना पर पुलिस हथियारों के साथ गांव में दबिश देने के लिए पहुंची. वहां पहले से बदमाश और कुछ गांव के लोग थे. ये लोग घात लगाकर बैठे हुए थे. गांव में जैसे ही  पुलिस घुसी तो करीब 50 लोगों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. यहीं नहीं बाद में उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और चाकू भी चलाए. इतना ही नहीं पुलिस पर पथराव भी किया गया. 


इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन हिस्ट्रीशीटर रणीय को गांव से भगा दिया गया. वहीं पुलिस पर हमले की सुचना मिलते ही मौके पर एसपी विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और घायल 7 पुलिसकर्मियों को उदयपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया. 


घायल पुलिसकर्मी खतरे से हैं बाहर
इस पूरे मामले में मीडिया से बात करते हुए आईजी अजयपाल लाम्बा ने बताया कि बदमाश पहले से घात लगाकर बैठे थे और उन्होंने पुलिसकर्मियों हमला कर दिया और एक SLR राइफल और एक पिस्टल छीन ली. इस हमले एक  पुलिसकर्मी मनोज की हालत सीने में गोली लगने से गंभीर है. वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जो बदमाशों का पता लगा रही हैं. बता दें कि इस हमले में इंस्पेक्टर उत्तम सिंह, एएसआई सूरजमल, कॉन्सटेबल मुरलीधर, सोहनलाल, प्रभुलाल, मनोज और देवेंद्र घायल हुए हैं. 


Rajasthan Politics: बीजेपी-कांग्रेस नेताओं को सता रहा 'पैराशूट' उम्मीदवार का डर, जानें क्या रहा है इतिहास