(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur News: साबरमती से शुरू हुई कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा पहुंची उदयपुर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कांग्रेस की आजादी गौरव पैदल यात्रा आज उदयपुर पहुंच गई है. 6 अप्रैल से शुरू हुई आजादी गौरव यात्रा 1 जून को दिल्ली में समाप्त होगी. उदयपुर पहुंचने पर यात्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
Udaipur News: कांग्रेस की तरफ से निकाली जा रही आजादी की गौरव पैदल यात्रा आज उदयपुर पहुंची. लोकतंत्र और संविधान को बचाने का संदेश देने के लिए आजादी गौरव यात्रा गांधी आश्रम साबरमती से राजघाट दिल्ली तक निकाली जा रही है. 6 अप्रैल से शुरू हुई आजादी गौरव यात्रा 1 जून को दिल्ली में समाप्त होगी. कहने को यात्रा गैर सियासी कहा जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. बुलडोजर की हुई कार्रवाई के खिलाफ भी बीजेपी पर तंज कसे जा रहे हैं.
कांग्रेसी नेताओं ने शहर में यात्रा के पहुंचने पर किया स्वागत
6 अप्रैल को आजादी की गौरव पैदल यात्रा गुजरात के साबरमती से शुरू हुई और 16 अप्रैल को राजस्थान में प्रवेश हुई. यात्रा का स्वागत करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर गए थे. अब उदयपुर पहुंचने पर कांग्रेसी नेताओं ने यात्रा का शहर में स्वागत किया. रैली निकालकर गांधी ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया. अब आजादी गौरव यात्रा शनिवार को उदयपुर से निकलेगी.
लोकतंत्र को खत्म करनेवालों के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई
यात्रा का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने एबीपी न्यूज से कहा कि गांधी और सरदार गुजरात के दिए को आज देश और दुनिया याद करती है. आप जानते हैं सत्ता का नशा ' न से नरेंद्र मोदी और शा से अमित शाह' ने सत्ता के नशे में लोकतंत्र को भी एक व्यापार बना दिया है. उस व्यापार के खिलाफ हमारी लड़ाई है. लोकतंत्र को खत्म करने वाले, ज्यूडिशरी को कमजोर करने वाले, देश के हर संस्थान को बेचने वालों के खिलाफ लड़ाई है. संविधान सभी के लिए समान हो. ऐसा नहीं कि अमीरों के लिये खास और गरीबों पर बुलडोजर की कार्रवाई. देश को बांटना नहीं जोड़ना है.