Rajasthan Murder Case: उदयपुर शहर में सोमवार शाम को बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मार हत्या करने के दिलदहला देने वाले मामले में पुलिस ने लगभग खुलासा कर दिया है. इसमें हत्या के बाद रात को एक हिस्ट्रीशीटर ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिसे पुलिस आरोपी मान रही है. अब पुलिस उस हिस्ट्रीशीटर के पीछे लगी हुई है. आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर जिम्मेदारी ली थी. उस मैसेज में उसने हत्या करने का कारण भी बताया था. अब उसके पकड़ में आने के बाद पूरा खुलासा हो जाएगा. 

 

बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ता राजू परमार की सोमवार शाम को अम्बामाता थाना क्षेत्र के रामपुरा इलाके में उसी की दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पैदल आए दो युवकों ने राजू परमार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी समय कोई बारात निकल रही थी जिससे गोली की आवाज नहीं आई और दोनों आरोपी भाग निकले थे. कुछ देर बाद लोगों ने देखा तो राजू परमार लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा था.

फेसबुक पर मैसेज कर आरोपी ने लिया हत्या का जिम्मा


राजू परमार को लोग उस हालत में उठाकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां उसकी गंभीर हालत बताते हुए उदयपुर के राजकीय महाराणा भोपाल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ और परिजनों को सुपुर्द किया. इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर देर रात प्रीतम सिंह बंटी बन्ना नाम की प्रोफाइल से एक मैसेज भेजा गया था. बताया जा रहा है कि जिसने यह मैसेज भेजा था वह खुद हिरण मगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसी मैसेज में हत्या का कारण भी बताया गया है. हत्या के पीछे करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने की बात सामने आई है.



 

मेसेज में लिखा था-'जय माता दी सभी भाइयों को, मैं प्रीतम सिंह उदयपुर में हुए हत्याकांड, रामपुरा चौराहे पर राजेंद्र परमार जो कि अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो मेरे मामा की करोड़ों की जमीन रखना चाहता था, इसलिए मैंने उसको गोली मार दी और मार दिया.' मामले को लेकर एसपी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि जिसने मैसेज भेजा था वहीं हत्या का आरोपी है. पुलिस अभी उसकी तलाश में जुटी हुई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.