Udaipur News: उदयपुर में 24 किलो सोने की डकैती करने वाले चार आरोपी CCTV कैमरे में कैद, पुलिस ने जारी की फुटेज
Udaipur News: उदयपुर में हुई बैंक डकैती मामले में पुलिस ने आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज जारी कर दी है. जिससे लोग उनकी पहचान कर पुलिस को सूचना दे सके.
Rajasthan Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) शहर में 29 अगस्त को हुई बैंक डकैती (Bank Robbery) के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज को जारी कर दिया है. इन फुटेज फ़ोटो को हर जगह सर्कुलेट किया जा रहा है ताकि इन आरोपियों की लोग पहचान करें और पुलिस को तुरंत सूचना दे. इसके साथ ही पुलिस भी आरोपियों को दबोचने के लिए लगातार काम कर रही है. एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने एबीपी न्यूज को बताया कि सीसीटीवी फुटेज फ़ोटो को सर्कुलेट किया है ताकि किसी भी व्यक्ति को इनसे मिलते चेहरे के युवक दिखे तो वो पुलिस को सूचना दे. अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. इसके लिए टीमें लगातार अपना काम कर रही है.
50 टीम में 250 पुलिसकर्मी कर रहे जांच
पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए बड़ा जाल बिछाया हुआ है. उदयपुर से जाने वाली चारों दिशाओं में अलग-अलग टीमों को लगाया गया है. कुल 50 टीमें बनाई है जिसमें 250 पुलिसकर्मी को जांच में लगाया गया है. टीमों ने अब तक 350 सीसीटीवी कैमरों को चैक कर लिया है और आरोपी किस तरफ भागे इसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. यहीं नहीं अब तक 200 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है.
ये हुई थी वारदात
बता दे कि 29 अगस्त की सुबह शहर के सुंदरवास स्थिति मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के कार्यालय को खोला ही था कि बंदूकधारी बदमाश नकाब पहने अंदर प्रवेश हुए. उन्होंने कर्मचारियों के हाथ बांधे और एक कोने में बैठा दिया. इसके अलावा उनके साथ मारपीट भी की गई. बाद में कार्यालय की चेस्ट में रखी तिजोरी को खुलवाई और उसमें पड़े 24 किलो सोना जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए हैं और 11 लाख रुपए नगद लेकर वहां से फरार हो गए.
Bundi Crime News: बूंदी में चांदी के कड़े के लिए काट डाला बुजुर्ग महिला का पैर, जांच में जुटी पुलिस