Udaipur News:  कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. ऐसा ही जज्बा बांसवाड़ा के लाम्बापारडा गांव के शिक्षक जोझार सिंह में देखने को मिला है. 25 साल पहले आवाज बैठने पर डॉक्टर ने गले का कैंसर बताया और ऑपेरशन कर कंठ और स्वर पेटी निकाली थी. यह भी कहा था कि कभी बोल नहीं पाएंगे. फिर भी शिक्षक जोझार सिंह ने हार नहीं मानी और प्रयास करते रहे. ढाई साल लगातार मेहनत की और डकार के साथ बोलने की शुरुआत की. पहला शब्द निकला राम और फिर कृष्ण. अब वह धीमी आवाज में साफ बोल रहे हैं जिसे डॉक्टर ने चमत्कार बताया है.


जोझार सिंह से एबीपी ने बात की और उन्होंने बताया कि करीब 25 साल पहले गले में तकलीफ हुई और आवाज बैठ गई थी. बोलने में परेशानी होने पर परिवार सदस्यों ने डॉक्टर के पास जाने को कहा. गुजरात का मोडासा क्षेत्र पास ही पड़ता है तो वहां गए. डॉक्टर ने टेस्ट किया तो गले का कैंसर बताया. फिर उन्होंने ही अहमदाबाद में ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर जयवीर सिंह ने मिलने को कहा. वहां परिवार सदस्यों के साथ गया तो उन्होंने भी टेस्ट किया जिसमें कैंसर ही बताया. डॉक्टर जयवीर सिंह ने ऑपेरशन करने को कहा तो उन्हें मैंने पूछा जिंदा तो रहूंगा ना. डॉक्टर ने कहा 99%ऑपेरशन सफल होगा लेकिन आवाज और सूंघने की शक्ति चली जाएगी. डॉक्टर की बात सुनकर झटका लगा लेकिन ऑपेरशन कराने का निर्णय लिया.


उनके पुत्र जितेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपेरशन के बाद बोल नहीं पा रहे थे पापा तो मायूस हो गए.  फिर भी मन में राम-राम-राम नाम जपते थे. कुछ काम होता था तो पेपर पर लिखकर बताते थे. करीब सालभर बाद एक दिन अचानक डकार के साथ उनके मुंह से राम शब्द निकला. सभी सुनकर खुश हुए. फिर वह लगातार इसी प्रकार से बोलने का प्रयास करने लगे. धीरे-धीरे शब्द निकलने लगे. जितेंद्र ने कहा कि जिस प्रकार से सामान्य व्यक्ति बात करते हैं वैसे नहीं कर पाते लेकिन कोई भी समझ सकता है कि वह क्या बोल रहे हैं.


जब बोलने लगे तो डॉक्टर जयवीर सिंह के पास गए तो उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हुआ है, यह चमत्कार है. डॉक्टर ने चेक किया और सब कुछ स्वस्थ पाया. डॉक्टर ने यह भी कहा कि अहमदाबाद में रुक जाओ और इसी ऑपेरशन में जो लोग हिम्मत हार जाते हैं उन्हें हिम्मत देने का काम करें. आज जोझार सिंह अच्छे से बोल रहे हैं और कोई परेशानी नहीं है, उनके गले में छेद है जहां से सांस लेते हैं. 


इसे भी पढ़ें :


Udaipur News: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दी उदयपुर में दस्तक, महिला सहित तीन लोग मिले पॉजिटिव


Rajasthan News: उदयपुर में ऐसी जगह जहां मगरमच्छों के पास टूरिस्ट गुजारते हैं रात, जानिए यहां की खासियत