Udaipur Murder Case: बार एसोसिएशन का एलान- कोई नहीं लड़ेगा केस, आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपी को फांसी दी जाए. कोई वकील उनका प्रतिनिधित्व नहीं करेगा. ये साधारण कृत्य नहीं है.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद लोगों में भारी गुस्सा है. इस गुस्से का इजहार करने लिए राजस्थान के कई जिलों समेत देश में कई जगह प्रदर्शन किया गया. इस बीच उदयपुर में बार एसोसिएशन ने एलान किया है कि कन्हैया लाल के हत्यारों का केस कोई नहीं लड़ेगा. साथ ही एसोसिएशन ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द ही फांसी दी जाए.
ये सामान्य कृत्य नहीं
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपी को फांसी दी जाए. कोई वकील उनका प्रतिनिधित्व नहीं करेगा. ये कृत्य सामान्य नहीं है, ये आतंकवाद का कार्य है. वे न केवल समाज में बल्कि आंतक फैलाने की कोशिश की बल्कि पीएम तक को धमकी दे दी.
Udaipur, Rajasthan | We want the accused to be hanged. No lawyer would represent them. Their act is not normal, is an act of terrorism. They are trying to spread terror not just in society but to PM himself: Girija Shankar Mehta, President Bar Association pic.twitter.com/pGgLjWLEXR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 30, 2022
विरोध में निकाली रैली
वहीं इस मामले के आतंकवाद से जुड़े होने पर लोगों में और ज्यादा आक्रोश फैल गया. इसको लेकर सुबह से ही शहर में हलचल रही. शहर में आज हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए. यह रैली सर्व धर्म की तरफ से निकाली गई थी. रैली में संत भी शामिल हुए थे.
दिन दहाड़े की थी हत्या
गौरतलब है कि 28 जून की दोपहर दोनों आरोपी कपड़ा सिलाने के बहाने कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे. नाप लेने के दौरान आरोपियों ने उसका गला रेत दिया. इस दौरान उन्होंने इस बर्बर हत्या का वीडियो भी बनाया. इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. राजस्थान सरकार ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए तुरंत इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं. शहर भर में भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल तैनात है.
ये भी पढ़ें