Udaipur News: बुजुर्ग के शिकार के बाद उदयपुर के इस गांव में फैला पैंथर का खौफ, वन विभाग ने ग्रामीणों को दी ये सलाह
Panther Attack: वन विभाग ने बताया कि इस क्षेत्र में अभी दो पैंथर घूम रहे हैं जिन्हें पकड़ने के लिए 5 कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा ड्रोन से भी पैंथरों की निगरानी की जा रही है.
Udaipur News: उदयपुर शहर का बड़गांव कस्बा इन दिनों अलर्ट मोड पर है. यहां खेतों की तरफ रात के समय में बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है. दरअसल मामला ये है कि बड़गांव क्षेत्र में पैंथर ने एक बुजुर्ग का शिकार किया है. अब तक यह देखा गया है कि पैंथर इंसानों को घायल कर भाग जाता है लेकिन इस घटना में पैंथर ने बुजुर्ग पर हमला कर उनका एक पैर पूरा खा लिया और उसके पेट को भी खाया है. इधर पैंथर के हमले में बुरी तरह जख्मी हुए बड़गांव के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग फतह सिंह खरवड़ की मौत हो गई है.
रात में अपने खेत पर गए थे बुजुर्ग
बुजुर्ग पर हमले की यह घटना शहर से सटी बड़गांव तहसील के पालड़ी गांव में रात को हुई. फतह सिंह अपने खेत पर कटाई कर रखे हुए गेहूं को देखने के किये गए थे. जैसे ही वह खेत पर जाकर बैठे कि पैंथर ने उनपर हमला कर दिया. शोरशराबा सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और फतह सिंह को अस्पताल ले गए जहां फतह सिंह ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद कस्बे के लोग एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया.
'पैंथर को पकड़ने के लिए लगाए गए हैं 5 पिंजरे'
इधर मामले की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैंथर की तलाश शुरू की. ड्रोन की सहायता से उन्होंने पैंथर की तलाश शुरू की लेकिन पैंथर का कहीं पता नहीं चला. वन अधिकारी एसीएस नरपत सिंह ने बताया कि पैंथर को पकड़ने के लिए गांव में 5 पिंजरे और टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि अभी पैंथर पकड़ में नहीं आया है इसलिए हमने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि इस एरिया में 4 पैंथर थे जिसमें से दो का रेस्क्यू पहले ही कर लिया गया है. अब दो पैंथर बचे हैं जिनकी तलाश जारी है.
एक्सपर्ट ने बताया आखिर क्यों हैं सतर्क रहने की जरूरत
सेवानिवृत सीसीएफ राहुल भटनागर ने बताया कि सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि पैंथर ने हमला क्यों किया, क्योंकि पैंथर काफी शर्मिला पशु है जो इंसान को देखकर भागता है. जब तक उसे यह नहीं लगे कि उसे खतरा है वह हमला नहीं करता है. इस केस में यह भी हो सकता है कि बुजुर्ग बैठे हुए हों और पैंथर ने उन्हें आसान शिकार समझकर उनपर हमला कर दिया हो लेकिन यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कई मामलों में पैंथर हमला कर भाग जाता है लेकिन इस केस ने उसने इंसानी शरीर को खाया है. इससे इसका स्वभाव बदल सकता है. वह इंसान पर फिर हमला भी कर सकता है. इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: