Udaipur Sports Mahakumbh: झीलों की नगरी उदयपुर में बास्केटबॉल का महाकुंभ हो रहा है. जिसमें देशभर के अलग अलग राज्यों से टीमें इसमें भाग लेने के लिए आई है. यह प्रतियोगिता लेकसिटी बास्केटबॉल ग्रुप और ओलंपस स्पोर्ट्स अकादमी के साझे से हो रही है. इसका नाम है 3x3 फीबा लेकसिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता. इसकी शुरुआत आज सुबह ही शहर के अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपस इनडोर स्टेडियम (एम.बी कॉलेज ग्राउंड) ने हुई. जानते कहा से आई टीमें और कितने होंगे मैच.  


लेकसिटी बास्केटबॉल ग्रुप अध्यक्ष राकेश पोरवाल ने बताया कि बताया कि प्रतियोगिता का नामकरण लेकसिटी फिबा 3 x 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता किया गया है, जिसे बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ इंटनेशनल बास्केटबॉल अमेच्योर (फिबा) से मान्यता प्राप्त है. यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक ऑउट आधार पर खेली जाएगी. 


सभी खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं
यह खेल दो दिन तक चलेगी, जिसमें विजेता एवं उपविजेता को नगद पुरस्कार एवं टॉफी प्रदान की जाएगी. सभी खिलाडियों को ग्रुप की और से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे. सभी टीमें आ चुकी थी और मैच शुरू किए गए हैं. सभी खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. यह टीमें अपने अपने राज्यों में चल रहे क्लब से आई हुई है. उससे खिलाड़ियों को बेहतर एक्सपोजर मिलेगा.


76 टीमों में होंगे करीब 50 मैच
टीमों की बात करे तो राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, नागालैंड, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य जगह से महिला और पुरुष की 76 टीमें इस प्रतियोगिता ने भाग लेने के लिए आई है. पहले दिन यानी आज कुल 40 मैच होंगे और यह सभी मैच नाकआउट आधार पर खेले गए. यहां से विजेता 20 टीमें आगे के राउंड में पहुची. फिर यह टीमें शेष राउंड मैच जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमिफाइनल और फाइनल होंगे जो रविवार को खेले जाएंगे. अध्यक्ष राकेश पोरवाल ने यह ही बताया कि रेफरी भी वहीं आए हैं जो मान्यता प्राप्त है और नेशनल गेम्स में प्रतियोगिता करवाते हैं


ये भी पढ़ें: PM Modi Sagar Visit: पीएम मोदी ने रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला, CM शिवराज ने बताईं ये अहम बातें