Rajasthan News: पर्यटकों की पहली पसंद बना उदयपुर, पहले 10 दिन में पहुंचे रिकॉर्ड टूरिस्ट, लगातार 8वें महीने टूटा रिकॉर्ड
Udaipur: उदयपुर में पिछले 14 साल से पर्यटकों के आंकड़ों को सरकारी रूप में रिकॉर्ड पर रखा हुआ है. इस आधार पर देखा जाए तो इस बार उदयपुर में इतिहास रच दिया है.
Udaipur News: राजस्थान में पर्यटन और झीलों की नगरी उदयपुर पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. उदयपुर में टूरिस्ट सीजन की शुरुआत होने वाली है. कुछ टूरिस्ट ने कृष्ण जन्माष्टमी पर आना शुरू भी किया है. लेकिन हर साल की तरफ 15 सितंबर या गणेश चतुर्थी के बाद शुरुआत होती है. सीजन शुरू हो इसके पहले उदयपुर के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. यह पर्यटक, पर्यटन इंडस्ट्री और उदयपुर के लिए फायदेमंद है. इस साल लगातार 8वें माह रिकॉर्ड टूटा है. इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि नवंबर और दिसंबर में जन पिक टूरिज्म होगा तब यहां पर्यटक बड़ी संख्या में आने वाले हैं. इसलिए ही पर्यटन विभाग अभी से तैयारी में जुट गया है.
बता दें कि उदयपुर में पिछले 14 साल से पर्यटकों के आंकड़ों को सरकारी रूप में रिकॉर्ड पर रखा हुआ है. इस आधार पर देखा जाए तो इस बार उदयपुर में इतिहास रच दिया है. देश और दुनिया के लोगों को उदयपुर इतना भाया है कि यहां आने वाले टूरिस्ट के फीडबैक के आधार पर ही दुनिया के पटल पर कई खिताब जीत लिए हैं. अब हम यहां रिकॉर्ड की बात के रहे हैं. रिकॉर्ड यह टूटा हैं कि वर्ष 2023 ऐसा साल है जिसके एक भी माह ऐसा नहीं गया कि यहां 1 लाख लोगों से कम पर्यटक आए हो. जबकि पहले की बात करें तो 1 लाख से ज्यादा सीजन में ही आते थे और इस बार ऑफ सीजन में ही इतने आ गए. पर्यटकों की संख्या की बात करें तो जनवरी में 1.94, फरवरी में 1.40, मार्च ने 1.52, अप्रैल में 1.16, मई में 1.70, जून में 1.12, जुलाई में 1.36 और पिछले माह अगस्त में 1.60 लाख पर्यटक यहां आए हैं.
उदयपुर में लगातार टूरिज्म फ्लो बढ़ता जा रहा है. इससे यहां आने वाले टूरिस्ट को ही फायदा मिलने वाला हैं. फायदा यह कि जैसे-जैसे टूरिस्ट बढ़ रहे हैं, सरकार और पर्यटन विभाग की तरफ से नए नए आयाम स्थापित किया जा रहे हैं. कई फेस्टिवल आयोजित किया जा रहे है, तो एडवेंचर एक्टिविटी की जा रही है. यहीं नहीं सरकार भी नए-नए नियम बनाकर टूरिस्ट इंडस्ट्री को आगे बढ़ा रही हैं.
ये भी पढ़ें: