Udaipur News: मावली रेलवे स्टेशन पर अचानक मची अफरा-तफरी, मधुमक्खियों के हमले से कई लोग घायल तो कई पहुंचे अस्पताल
उदयपुर जिले के मावली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, इसमें कई यात्री घायल हो गये. जानें क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर को अफरा-तफरी मच गई. कोई खुद को बचाये हुए भागते नजर आया तो कोई कपड़े ओढ़कर अपनी जान बचाता नजर आया. हुआ यूं कि रेलवे स्टेशन पर लगे छत्तों से अचानक मधुमक्खियां उड़ने लगीं. दुकानदार सहित वहां पहुंचे यात्री भागते हुए नजर आए. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उदयपुर शहर स्थित राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
मधुमक्खियां उड़ने के पीछे लोग अलग-अलग कारण बता रहे हैं किसी ने कहा कि छत्ते पर किसी ने परफ्यूम छिड़क दिया, तो कोई बोल रहा है कि रेलवे का काम चल रहा है जिससे मधुमक्खियां उड़ी. हालांकि कोई स्पष्ट नहीं बता पाया कि क्या कारण रहा.
Rajasthan News: राजस्थान की बेटी ने बढ़ाया देश का गौरव, 61 साल बाद इंटरनेशनल एथलीट में दिलाया मेडल
मुंबई से बांद्रा ट्रेन के पहुंचते ही उड़ीं मधुमक्खियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर में मुम्बई से उदयपुर बांद्रा ट्रेन आ रही थी जो मावली जंक्शन पर रुकी. बताया जा रहा है कि उसमें करीब 250 यात्री थे. ट्रेन स्टेशन पर रुकी ही थी कि स्टेशन पर स्थित पानी की टंकी के पास लग रहे छत्तों से मधुमक्खियां उड़ने लगीं. मधुमक्खियां को उड़ते देख कुछ यात्रियों ने ट्रेन के गेट बंद कर दिए. वहीं कई यात्री ऐसे थे जो ट्रेन से नीचे उतरे थे उन पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया. करीब 40 मिनट तक यह घटनाक्रम चलता रहा.
गंभीर रूप से घायल हो गए कई यात्री
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि मधुमक्खियां ने कई लोगों को काट लिया इनमें से पांच लोग गंभीर घायल हुए जिससे उनको उदयपुर शहर स्थित हॉस्पिटल में रेफर किया गया. इधर कई लोगों ने अपने बैग से कपड़े और चादर निकालकर खुद को बचाने की काेशिश की. यात्री स्टेशन के बाहर खुद को मधुमक्खियां से बचाते नजर आए.
इसे भी पढ़ें: