Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर जहां कई प्रकार के हर साल मेले आयोजित किए जाते हैं. इसमें शिल्पग्राम मेला, हरियाली अमावस्या मेला आदि है, लेकिन शहर का सबसे बड़ा मेला 2 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है और स्टॉल लगने शुरू होने वाले है. शहर के बीच नगर निगम प्रांगण में यह मेला होता है जिसमें कई सारी विधियां होती है. बड़ी बात यह है कि इस बार यह मेला आचार संहिता में हो रहा है इसलिए किसी प्रकार का राजनीतिकरण नहीं हो पाएगा. पूरी व्यवस्था प्रशासनिक रहेगी. यह मेला उदयपुर के स्थानीय नागरिकों के लिए तो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तो है ही, इसके साथ पर्यटक भी इसे पसंद करते हैं. 


20 साल से बीजेपी ही इस मेले की आयोजन कर रही 


इस मेले की बड़ी बात यह है कि 20 साल से ज्यादा समय हो गया है बीजेपी ही मेले की आयोजक है. क्योंकि उदयपुर नगर निगम में 6 बार यानी 30 साल से भाजपा का ही बर्ड हैं और करीब 20 साल पहले इस मेले की शुरुआत हुई थी. तब से लगातार हर साल मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस बार मेला 2 नवंबर से शुरू होगा और 16 नवंबर तक चलेगा. इस बार मेले में राजनीति नहीं हो पाएगी क्योंकि आचार संहिता चल रही है. इसी के कारण इस बार मेला प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है. 


क्या होगा मेले में खास


नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रसिद्ध दीपावली मेले की तैयारियां प्रारंभ हो गई है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, झुके, दुकानें सहित अन्य चीजें देखने को मिलेगी. साथ ही फिल्मी सितारे भी आ सकते हैं जिसके बारे में अभी निर्णय लिया जा रहा है. मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की बात की तो प्रथम दो दिन 2 व 3 नवंबर को स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा नृत्य, संगीत कार्यक्रम होंगे. इसके बाद अलग अलग जगहों से बाहरी कलाकार आएंगे. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: वागड़ में 'कन्फ्यूज' हुईं राजनीतिक पार्टियां, नहीं भरा नामांकन, 9 सीटों पर 6 पार्टियों ने लगाए दाव