Rajasthan Crime News: राजस्थान के सबसे शांत माने जाने वाले शहर और झीलों की नगरी उदयपुर में युवती से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. आरोप है कि तीन युवकों ने 30 किलोमीटर तक युवती का पीछा किया. नाथद्वारा से बाइक सवार युवक युवती के पीछे लग गए. मामला शहर के सुखेर थाना क्षेत्र की परिधि का था. युवती का ट्वीट सोशल मीडिया पर आते ही उदयपुर की पुलिस हरकत में आ गई. युवती राजसमन्द जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा से उदयपुर आ रही थी.


युवती का 30 किलोमीटर किया गया पीछा


बाइक से पीछा कर रहे युवकों का युवती वीडियो बनाने लगी. तीनों युवकों ने पकड़े जाने के डर से चेहरा और बाइक का नंबर प्लेट छिपाने की कोशिश की. युवती वीडियो रिकॉर्डिंग करते-करते चिरवा टनल पहुंची. आरोपी वीडियो से नजरें चुराकर भागते नजर आए. युवती ने उदयपुर पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया. 



ट्विटर पर उदयपुर की पुलिस को किया टैग





ट्वीट में युवती ने सवाल उठाया कि क्या उदयपुर पर्यटकों के लिए सुरक्षित धरती है. नाथद्वारा से उदयपुर हाइवे पर तीन बाइक सवार युवक मेरा पीछा करते रहे. उन्होंने कई बार वल्गर एक्शन भी किये. यहीं नहीं गिराने की कोशिश भी की. सोशल मीडिया पर ट्वीट के आते ही उदयपुर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया. सुखेर पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए तफ्तीश शुरू की. आखिरकार बाइक नंबर के आधार पर तीनों आरोपी पकड़ लिए गए.


तीन आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी हुई जब्त


पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है. एक्शन के बाद ट्विटर पर युवती की पोस्ट का रिप्लाई किया. पुलिस ने लिखा कि मामले में सुखेर थाना पुलिस ने तीनों युवकों को सीआरपीसी की धारा-151 में गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त की है. फौरन कार्रवाई पर युवती ने उदयपुर पुलिस को धन्यवाद लिखा.


Udaipur News: दलित की बिंदोली पर पथराव, RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने बताया दिल दहला देनेवाली घटना