(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur News: प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में भाजपा का उग्र प्रदर्शन, उद्घाटन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष को नहीं बुलाने से थे नाराज
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार के उद्घाटन में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को नहीं बुलाने से नाराज हुए कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन किया.
Rajasthan News: उदयपुर में स्मार्ट सिटी के तहत आरएनटी मेडिकल कॉलेज में बने सभागार के उद्घाटन कार्यक्रम में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को नहीं बुलाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन ऐसा था कि गेट के सामने खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पदाधिकारियों को तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाने दिया. बात बढ़ने पर जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनसे भी खींचतान हो गई. डिप्टी मेयर पारस सिंघवी ने कहा कि स्थानीय विधायक को नहीं बुलाना अपमानजनक है, जिसका विरोध करते हैं. प्रदर्शन को देखते हुए प्रभारी मंत्री रामलाल जाट मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने नारियल फोड़कर सभागार का उद्घाटन कर दिया.
टूटे खिड़की के कांच
बता दें कि प्रभारी मंत्री रामलाल जाट शहर में कई जगह उद्घाटन करने वाले थे. इस पर कटारिया ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्हें लोकार्पण कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर नाराजगी जाहिर की थी और विधानसभा स्पीकर को पत्र लिख अवगत कराने की कहा था. मामले पर जैसे ही कटारिया का वीडियो वायरल हुआ तो शाम को सभी भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ता पहले जिला कलेक्ट्री पहुंचे.
वहां से प्रदर्शन करते हुए आरएनटी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी. इसी समय वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत भी पहुंचीं जिन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे. इसमें से किसी ने खिड़की के कांच भी तोड़ दिया. बाद में रामलाल जाट नहीं पहुंचे तो विधायक फूल सिंह मीणा ने नारियल फोड़ा. फिर सभी कार्यकर्ता चले गए.
यह भी पढ़ें-
Omicron: 20-30 साल के युवाओं को चपेट में ले रहा ओमिक्रोन, दुनिया में 24 घंटे में 13 मौतें, ये हैं लक्षण
Toll Revenue: टोल टैक्स से 40 हजार करोड़ कमाती है केंद्र सरकार, नितिन गडकरी ने बताया आगे का विजन