Udaipur Blast in Gun Shop: उदयपुर शहर में मंगलवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. शहर के सब्सिडी सेंटर स्थित आर्म डीलर की दुकान में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट  इतना तेज और भयावह था कि प्रथम मंजिल पर खड़े मालिक का शव उड़कर 30 फीट दूर सामने वाले बिल्डिंग के दरवाजे पर टकराया. दोनों बिल्डिंग के दरवाजों के परखच्चे उड़ गए. दुकान मालिक और एक दुकान में काम करने वाले कर्मी की मौत हो गई.


चश्मदीदी ने बताया कि ऐसा लगा गैस की टंकी फट गई. शव देखकर मैं भी जान बचाकर भागा. घटना राजेंद्र देवपुरा एंड कंपनी में हुई. जिस बिल्डिंग से राजेंद्र का शव टकराया वहां नीचे दुकान में बैठे चश्मदीद ने बताया कि मैं दुकान के अंदर था. अचानक तेज आवाज आई जैसे कि गैस सिलेंडर फटा हो. दुकान के अंदर धुआं ही धुआं आ गया.


 






 बाहर आया तो देखा दुकान के नीचे शव पड़ा हुआ है. ऐसी स्थिति को देखते हुए मैं भी वहां से भागा. उन्होंने आगे बताया कि सुबह राजेंद्र आए थे और उनके यहां काम करने वाले से सफाई करवाई थी. शायद दोनों उसके बाद अंदर ही थे. उनका यह पर गोदाम था. 


एसपी ने कहा- जांच चल रही है


इधर घटना के बाद मौके पर आईजी अजय पाल लांबा, एसपी योगेश गोयल के साथ पुलिस जाब्ता, फोरेंसिक, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर भवन के बाहर तक बंदूक की जली हुई गोलिया बिखरी थी. उनके खोल पुलिस ने जब्त किए. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में रहने वाले लोगो दहशत में आ गए थे. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि ब्लास्ट से दो की मौत हुए है. ब्लास्ट के पीछे कारण क्या रहे इसकी जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 4500 रुपये महीने के बेरोजगारी भत्ते पर अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा सरकार को घेरा, क्या है आरोप?