Udaipur News: भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन (Bhilwara Railway Station) पर गुरुवार रात को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल एक युवक यहां स्टेशन प्लेटफॉर्म से अचानक रेलवे पटरी पर कूद गया. तभी वहां पास ही खड़े रेलवे कर्मचारी सुभाष दीक्षित तुरंत लड़के को बचाने दौड़े, जिन्हें देखकर पकड़े जाने पर कार्रवाई के डर से अलग ट्रेक पर भाग गया और इसी वजह से उसकी जान बच गई. ये पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


ऐसे घटी थी घटना


युवक की जान बचाने वाले रेल्वे कर्मचारी सुभाष दीक्षित ने बताया की भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रात 9 बजकर 07 मिनट पर भीलवाड़ा स्टेशन पर गाड़ी एलएचए-एसटी मेन लाइन से पास हो रही थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म 1 से एक युवक ट्रेन के आगे कूदकर दोनों हाथ फैलाकर खड़ा हो गया. तभी मैं युवक को बचाने के लिए उसके पीछे दौड़ा, लेकिन वो वहां से दूसरे ट्रेक पर भाग गया. वहीं ये सब देखकर लोको पायलट ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाए. वहां खड़े लोग इस वाक्ये को देखकर स्तब्ध रह गये. फिलहाल वो युवक मौके से फरार हो गया और कौन था इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.  


Bundi News: आगामी त्योहारों को लेकर बूंदी प्रशासन अलर्ट, एक-दूसरे के पर्व पर पुष्प वर्षा कर मनाने की अपील


आत्महत्या या स्टंट ?


वहीं घटना के बाद सभी अलग-अलग कयास लगा रहे हैं कि आखिर वो युवक ट्रेन के सामने क्यों आया. अभी युवाओं में वीडियो-रील्स बनाने का बहुत क्रेज है. ऐसे में माना जा रहा हैं कि वो रील बनाने के लिए सामने आया लेकिन वहां अन्य कोई युवक मौजूद नहीं था जो वीडियो बनाए. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि वो आत्महत्या के लिए कूदा होगा. खैर कुछ भी ही कर्मचारी की तत्परता से युवक की जान बच गई.


Rajasthan: 37 ठिकानों पर तीसरे दिन भी जारी रही IT की कार्रवाई, 70 करोड़ का काला धन मिलने का अनुमान