Udaipur Crime News: उदयपुर (Udaipur) पुलिस ने एक होटल के दो कमरों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने इसमें शामिल 16 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. चौकाने वाली बात यह है कि सभी युवक युवतियां होटल के कमरे में बैठकर अमेरिकी लोगों से ठगी कर रहे थे. कई लोगों को अपने झांसे में ले भी लिया था पुलिस में मौके से इन आरोपियों के पास से लेपटॉप और मोबाइल को जब्त किया है.


अभी इस मामले में जो मुख्य आरोपी है, उसकी तलाश की जा रही है. ये कार्रवाई उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस द्वारा की गई. एसपी विकास कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया को देर रात गोवर्धन विलास थानाधिकारी संजीव स्वामी को जिला स्पेशल टीम से एक सूचना मिली की ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस रोड स्थित होटल अन्नपूर्णा में एक अवैध कॉल सेंटर चल रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम होटल अन्नपूर्णा के कमरा नम्बर 301 और 401 में पहुंची. यहां कमरों में पुलिस ने देखा कि कुछ युवक-युवतियां लेपटॉप पर काम करते हुए हेडफोन लगाकर किसी से अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे. 


ग्राहकों से इन्टरनेट कॉल के जरिये करते थे ठगी
पुलिस ने उन सभी से उनके द्वारा किए जा रहे काम के बारे में पूछताछ की तो आरोपियों बताया की दोनों कमरे रामसिंह उर्फ मामु के नाम से बुक करवाए गए. उन्होंने बताया कि राम सिंह ने ही  उन्हें उदयपुर में इस होटल में अवैध कॉल सेन्टर चलाने के लिए लेकर आया था. इससे वो अमेजन कम्पनी के ग्राहकों से इन्टरनेट कॉल के जरिये ठगी करने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि रामसिंह ने उन लोगों को एक micro sip सर्वर खरीद कर दिया था. साथ ही इसका पासवर्ड भी दिया था.


आरोपियों ने बताया कि राम सिंह अपने सर्वर से अमेरिकी नागरिकों के सिस्टम पर मेल भेजता था. इसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. अमेरिकी नागरिक जब भी अपनी ऑनलाइन शॉपिंग की शिकायत कंपनी को करते तो उसी  दौरान ये आरोपी सर्वर को हैक लेते और उसे अपने सर्वर पर जोड़ उन नागरिकों को धोखा देते थे. एसपी विकास कुमार ने बताया यहां पर कार्यरत समस्त आरोपियों अलग अलग सेलेरी पन्द्रह से बीस हजार रूपये थी. इसमें शामिल आरोपी युवक युवतियां मेघालय, असम, नागालैंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश इंदौर, हरियाणा और गुजरात राज्य के हैं.


Rajasthan Election 2023: BJP ने अब राजस्थान में संभाला मोर्चा, जेपी नड्डा कोटा में बूथ सम्मेलन और युवा संवाद कार्यकम को करेंगे संबोधित