Udaipur News: उदयपुर (Udaipur) पुलिस ने  जिले के मांडवा थाने के हिस्ट्रीशीटर वांटेड अपराधीरणिया पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर वांटेड अपराधी रणिया और उसके बेटे खातरू द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करके बनाए घर पर सोमवार को बुलडोजर चलवा दिया. वांटेड अपराधी रणिया ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला  किया था.


उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात अपराधी रणिया और उसके बेटे खातरू ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके उस पर मकान बनाया है. इसके  बाद इस मामले की जांच करवाई गई. जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि हुई. इसमे बाद रणिया के परिवार को नोटिस दिया गया था. परिवार में से किसी का कोई जवाब नहीं मिलने पर विभाग के अधिकारीयों की मौजूदगी में अतिक्रमण धवस्त करने की कार्यवाही की गई.


एसपी ने किया हमला
एसपी का कहना है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी. इससे पहले सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया था. इसने रेस्टोरेंट की कुछ जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था. फिर किरण मेनारिया नामक हिस्ट्रीशीटर के हिरणमगरी इलाके में अवैध अतिक्रमण करके बनाए गए होटल को भी ध्वस्त किया गया था. 


रणिया ने किया था जानलेवा हमला
बता दें कि रणिया मांडवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये एक लूट के मामले में फरारा चल रहा था. जब मांडवा थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई. तब उसके और उसके बेटे खातरु ने पुलिस की टीम पर पत्थरों, लाठियों और अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इन दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. इसमें 6 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे.


Rajasthan: कोटा के सबसे बड़े एमबीबीएस हॉस्पिटल में बाल्टी लेकर पहुंचे BJYM कार्यकर्ता, अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध