Udaipur News: उदयपुर में बारात की बस दुर्घटनाग्रस्त,10 फीट गहरी नदी में गिरी
Udaipur Bus Accident News: उदयपुर में आज बस बेकाबू होकर 10 फीट गहरी नदी के पेटे में जा गिरी. गनीमत रही कि बारातियों को छोड़कर वापस आ रही बस में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था.
Udaipur Bus Accident News: उदयपुर में आज बस बेकाबू होकर 10 फीट गहरी नदी के पेटे में जा गिरी. घटना गिंगला थाना क्षेत्र के खरका मोड़ की है. गनीमत रही कि बस बारातियों को छोड़कर वापस आ रही थी और ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था. हालांकि, बस की चपेट में आने से 16 साल वर्षीय बच्चे के पैर फ्रेक्चर हो गए. बच्चा नदी के पेटे में बैठकर कंडे लीप रहा था. दुर्घटना का शिकार हुई बस के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाया और बस को सीधा कर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला.
बेकाबू बस 10 फीट गहरे नदी के पेटे में गिरी
थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि निजी बस तनावती गांव में बारात की सवारियों को छोड़कर आ रही थी. ड्राइवर अनजान था. उसे नहीं मालूम कि आगे खरका मोड़ है. उसने तेज गति में खरका मोड़ पर टर्न लिया. टर्न लेने से बस बेकाबू हो गई और 10 फीट गहरे नदी के पेटे में जा गिरी. नदी के पेटे में गिरने के बाद बस पलट गई. दुर्घटनाग्रस्त बस की चपेट में आए बच्चे ने भागने का प्रयास किया लेकिन दोनों पैर बस की चपेट में आ गए. हादसे में बच्चे का एक पैर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ड्राइवर खुद बाहर निकल आया. बस के गिरने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची ने क्रेन बुलाई. क्रेन से बस को सीधा किया गया और अब थाने ले जाने की तैयारी चल रही है.
भारी विवाद के बाद CBSE ने 10वीं की परीक्षा के कुछ प्रश्नों को हटाया, पूरे अंक दिए जाएंगे