Udaipur Crime News: उदयपुर (Udaipur) के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट (Maharana Partap Dabok Airport) पर चैकिंग के दौरान एक महिला यात्री के पास से कारतूस निकला.  ये खबर सामने आते ही हड़कंप मच गया. इसके बाद चैकिंग स्टाफ की सूचना पर सीआईएसएफ और एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिर डबोक पुलिस थाने को सूचना दी गई. डबोक पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और महिला को थाने लेकर आई. महिला से पूछताछ की गई, जिसमें चौकाने वाली बात सामने आई है.


फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. डबोक पुलिस थाने के थानाधिकारी चेल सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया कि महिला से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह दिल्ली से उदयपुर अपने काम से आई थी. यहां से वो रिटर्न दिल्ली जा रही थी. चैकिंग के दौरान बैग दिखाया तो उसमें कारतूस निकला. उसका कहना था कि कारतूस बैग में गलती से आ गया होगा. उसे इसकी जानकारी नहीं है. 


आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज
आगें उसने यह भी बताया कि उसके परिचित के पास लाइसेंसी बंदूक है. उसी का कारतूस गलती से उसके बैग में आ गया होगा. महिला ने पूछताछ बताया कि वो दिल्ली से आई तब भी कारतूस बैग में था, लेकिन किसी को पता नहीं चल पाया. फिर जाते हुए ये एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान सामने आया. थानाधिकारी चैल का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है. इसको लेकर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है. जांच में देखा जाएगा कि क्या वाकई में यह लाइसेंसी बंदूक का कारतूस है या नहीं. 


उन्होंने बताया कि जब महिला ने से इसे जब्त किया तब उसके पास लाइसेंस नहीं था. इसलिए आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. यह भी देखा जा रहा है कि फ्लाइट में सफर के दौरान संदिग्ध वस्तुओं को साथ रखने पर क्या नियम है. 


Rajasthan Politics: आदिवासियों के गढ़ से 9 अगस्त को चुनाव का शंखनाद करेंगे राहुल गांधी, जानें क्या है विधानसभा सीटों का गणित