Case filed against Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ उदयपुर की हाथीपोल पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज किया है. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को नव संवत्सर पर हुई धर्म सभा में भड़काऊ भाषण देने पर मुकदमा दर्ज हुआ है.


उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड के मौके पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ. धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इससे पहले शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई थी. इसके बाद धर्मसभा शुरू हुई. धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी और देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित किया था.


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उत्तम स्वामीजी ने कहा हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए चीन चलेंगे, चीन तो चलेंगे ही लेकिन पहले कृष्ण धाम चलेंगे." उन्होंने आगे सभी को देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आने की कहा. इसके अलावा उन्होंने मेवाड़ के पराक्रम को बताते हुए मेवाड़ में हुए जौहर के बारे में भी बताया. कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा, "कोई मिटा देंगे तो डर जाएंगे, एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, हर घर में कन्हैया होगा."


इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा ने एबीपी को बताया कि कुंभलगढ़ पर दिए संबोधन को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ शहर के हाथीपोल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर किया है. आगे का अभी अनुसंधान किया जा रहा है. बता दें कि धर्म सभा में देवकीनंदन ठाकुर और उत्तम स्वामी ने भी संबोधन दिया था. इसमें देवकीनंदन ठाकुर ने अपने संबोधन में हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग के साथ कई बातें रखी थी. बताया जा रहा है कि मुकदमे में और भी आरोपी हो सकते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की रिपोर्ट हाथीपोल थाने के कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह ने दी है.

 

ये भी पढ़ें


Udaipur: 'एक धोखे से चला गया अब तो घर-घर कन्हैया होगा...' कन्हैया हत्याकांड पर बोले धीरेंद्र शास्त्री