तरबूज पर उकेरी PM मोदी की तस्वीर, उदयपुर के शेफ हर्षवर्धन ने दिया बर्थडे का स्पेशल गिफ्ट
Rajasthan News: उदयपुर के शेफ की कलाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया. पीएम मोदी की उकेरी गयी हूबहू तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कलाकार की जमकर प्रशंसा हो रही है.
PM Narendra Modi Birthday: भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. समर्थक समेत विपक्षी नेता भी पीएम मोदी के लंबी आयु की कामना कर रहे हैं. देश विदेश से पीएम मोदी को जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा जा रहा है. इस बीच उदयपुर के एक कलाकार ने पीएम मोदी को अनोखे अंदाज में बधाई दी. कलाकार की कलाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया. होटल शेफ हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने तरबूज पर पीएम मोदी की तस्वीर उकेरी है.
पीएम मोदी की उकेरी गयी हूबहू तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हर्षवर्धन का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इसलिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद होटल में काम शुरू किया. चाचा के होटल में काम करते हुए एक दोस्त मिला. उसने शेफ के बारे में जानकारी दी. दोस्त की सलाह पर होटल मैनेजमेंट में कोर्स करने का निर्णय लिया. लिहाजा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर ट्यरिज्म ट्रेनिंग उदयपुर से 2017 में होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया. गोल्डन ट्यूलिप में ट्रेनिंग की. यान वेलनेस रिसोर्ट में पहली जॉब मिली.
उदयपुर के इस कलाकार ने पीएम नरेंद्र मोदी को गजब का दिया गिफ्ट @narendramodi pic.twitter.com/wWm2bkI1yt
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) September 17, 2024
पीएम मोदी के जन्मदिन पर होटल शेफ की अनूठी कलाकारी
आज लेक एंड होटल में शेफ का काम कर रहे हैं. हर्षवर्धन के पिता भगवान सिंह किसान हैं. किसान परिवार के बेटे को चित्र बनाने का शौक शुरू से था. हर्षवर्धन नामी गिरामी हस्तियों का चित्र बनाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. उन्होंने पिछले दिनों बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भी चित्र तरबूज पर उकेरा था.
होटल के शेफ का कहना है कि कला के माध्यम से लोगों को खुशी देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कला से बहुत लगाव है. कला लोगों को खुशी देने का माध्यम है. सपने कभी मरते नहीं. उसने हकीकत का रूप देना पड़ता है. हर्षवर्धन की कलाकारी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. लोग कलाकार की प्रतिभा को जमकर सराह रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कलाकारी ने होटल शेफ को खास बना दिया है.
ये भी पढ़ें-