एक्सप्लोरर
Advertisement
Udaipur CID Dog Transfer: राजस्थान में पुलिसकर्मियों के साथ डॉग मेरी का भी हुआ ट्रांसफर, उदयपुर CID में थी तैनात
Udaipur News: उदयपुर सीआईडी में डॉग स्क्वायड टीम की मेरी डॉग का ट्रांसफर किया गया है. मेरी डॉग का ट्रांसफर भरतपुर जिले में किया गया है. अब मेरी भरतपुर सीआईडी में तैनात रहेगी.
Rajasthan News: राजस्थान में सरकार बदलने के बाद में लगातार तबादलों का दौर जारी है. आईपीएस (IPS) और आईएएस (IAS) के तबादलों के बाद अब जिला स्तर पर पुलिसकर्मियों के तबादले हो रहे हैं. उदयपुर (Udaipur) की बात करें तो एक दिन पहले ही जिले के कई थानों में थानाधिकारी से लेकर हेड कांस्टेबल तक बदले गए.
इसी बीच में एक यूनिक ट्रांसफर सामने आया है, जिसमें मेरी नाम की एक डॉग का भी उदयपुर से ट्रांसफर कर दिया गया है. बाकायदा इसके लिए ट्रांसफर का आदेश निकाला गया और अब ट्रेन के माध्यम से दूसरे जिले में यह मेरी डॉग ट्रांसफर होकर जाएगी.
दरअसल यह स्निपर मेरी डॉग उदयपुर जिले में सीआईडी के डॉग स्क्वॉड का हिस्सा है और सीनियर डॉग है. किसी भी क्राइम स्पॉट पर जांच के लिए मेरी डॉग को ले जाया जाता है. इसके एक्सपर्टीज की बात करें तो मेरी एक्सप्लोसिव मामले में एक्सपर्ट है. क्राइम स्पॉट पर कई मामलों में हुए खुलासे में मेरी ने अहम भूमिका निभाई है.
टीम के प्रभारी भगवती लाला ने बताया कि मेरी डॉग का ट्रांसफर भरतपुर जिले में किया गया है. अब मेरी भरतपुर सीआईडी में तैनात रहेगी. मेरी एक पुलिसकर्मी की तरह जैसे यहां ड्यूटी दी वैसे ही वहां भी देगी. उदयपुर में आठ साल तक मेरी ने विभाग में काम किया.
पंचकुला से ली थी ट्रेनिंग
डॉग स्क्वायड टीम से एक मैसेज जारी किया गया, जिसमें बताया कि श्वान मेरी का जन्म एक जनवरी 2016 को हुआ था. मेरी द केनल क्लब ऑफ इंडियन द्वारा पंजीकृत श्वान है. मेरी (Retriever Labrador) नस्ल की डॉग है और मेरी बहुत प्रतिभाशाली है. इसने प्रशिक्षण केन्द्र पंचकुला हरियाणा आईटीबीपी से प्रशिक्षण प्राप्त कर बैच-2016 में एक्सप्लोसिव श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
डॉग स्क्वायड टीम से एक मैसेज जारी किया गया, जिसमें बताया कि श्वान मेरी का जन्म एक जनवरी 2016 को हुआ था. मेरी द केनल क्लब ऑफ इंडियन द्वारा पंजीकृत श्वान है. मेरी (Retriever Labrador) नस्ल की डॉग है और मेरी बहुत प्रतिभाशाली है. इसने प्रशिक्षण केन्द्र पंचकुला हरियाणा आईटीबीपी से प्रशिक्षण प्राप्त कर बैच-2016 में एक्सप्लोसिव श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
मेरी की प्रथम पोस्टिंग उदयपुर में ही हुई थी. अब आठ साल बाद मेरी का पहली बार भरतपुर जोन में ट्रांसफर हुआ है. अब हम सब की यही कामना है कि मेरी स्वस्थ रहते हुए अपनी ड्युटियों को बेहतर ढ़ंग अंजाम देती रहे. अब उदयपुर डॉग स्क्वॉड में तीन डॉग है, जिसमें से दो एक्सप्लोसिव और एक क्राइम के हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion