Udaipur Murder Case  News: उदयपुर शहर के एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा (Ashok Kumar Meena) को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में ये कार्रवाई हुई है. इससे पहले राजस्थान सरकार ने 32 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. बता दें कि उदयपुर हत्याकांड में अब तक कुल चार लोग गिफ्तार किए जा चुके हैं. इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और राजस्थान पुलिस के विशेष शाखा (एसओजी) के सहयोग से की जा रही है. 


इन अधिकारियों का तबादला


बता दें कि इससे पहले राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस अधीक्षक सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 32 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उदयपुर सहित 10 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले किये गए. उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाज दान को पद से हटाकर मानवाधिकार का जिम्मा दिया गया है. वहीं, प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. कुमार इससे पूर्व आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) में पुलिस महानिरीक्षक थे.


Internet Suspended: जयपुर, अलवर और दौसा जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सर्विस सस्पेंड, आदेश जारी


उदयपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार का तबादला कोटा आरएएसी बटालियन में कमांडेंट द्वितीय के पद पर किया गया है. जमेर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को उदयपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जोधपुर के पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अकादमी जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. कोटा पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ को गोगोई के स्थान पर जोधपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है. जोधपुर के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भुवन भूषण यादव को कमांडेंट 9वीं बटालियन आरएसी टोंक के पद पर नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनिवास जोधपुर में मई में सांप्रदायिक तनाव हो गया था.


करौली केपुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया को उपनिदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के पद पर और धौलपुर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस को इंदोलिया के स्थान पर करौली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि करौली में भी अप्रैल में सांप्रदायिक तनाव हो गया था. सिरोही के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को टोगस के स्थान पर धौलपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.


Churu News: दही को लेकर पति से विवाद, 9 महीने के बेटे के साथ पत्नी ने काटा गला, महिला की मौत