Udaipur Clash: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को दो स्कूली छात्रों में चाकूबाजी के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. इस बीच उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद डाक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई है. पीड़ित की BP 60 से बढ़कर 100 हो चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी व्यक्ति में शासन और प्रशासन का डर होना चाहिए.


डीएम ने आगे कहा कि सभी से अपील है कि आप काम पर लौटें, अपना काम धंधा शुरू करें, शहर में नॉर्मल गतिविधि शुरू हो गई है. कल की घटना के बाद बच्चे की मौत की अफवाह फैल गई थी तो अफवाह न फैलायें, प्रशासन के संपर्क में रहें.


अफवाह ना फैलाएं- डीएम


उदयपुर कलेक्टर आगे कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि बच्चे को उचित इलाज मिले. बच्चे की हालत में सुधार हुआ है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अफवाह ना फैलाएं. आरोपियों को हिरासत में लिया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि उनके पास अवैध हथियार कहां से आए."


इंटरनेट सेवाएं निलंबित


बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा अपने साथ पढ़ने वाले साथी को चाकू घोंपने के बाद तनाव का माहौल बन गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के कई इलाकों में शुक्रवार रात से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं.


उदयपुर के स्कूलों में छुट्टी घोषित


वहीं, उदयपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूल में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि हमले में घायल छात्र का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों छात्र नाबालिग हैं.


उदयपुर के जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उदयपुर शहर और उदयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूल शनिवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि घायल छात्र के इलाज के लिए जयपुर से विशेष विमान से तीन डॉक्टरों की टीम उदयपुर भेजी गई है.


ये भी पढ़ें: