Udaipur News: कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP पर बरसे CM अशोक गहलोत, बोले- 'हिन्दू-हिन्दू करके राज में आते हैं'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को कांग्रेस पार्टी का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर धावा बोला है.
Rajasthan News: उदयपुर में बुधवार को कांग्रेस पार्टी का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ इसमें पार्टी के राजस्थान के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने संबोधन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बात करने आया हूं. यहीं नहीं राहुल गांधी की ओबीसी पर दिए गए भाषण पर गई लोकसभा की सदस्यता पर गहलोत ने कहा कि मेरी विधानसभा में मेरी जाति का एक ही विधायक है, जो मैं हूं. इसके अलावा सीएम गहलोत ने कई आरोप लगाते हुए बीजेपी की सरकार को आड़े हाथ लिया.
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित मेवाड़ के कई नेता उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में संभागभर से हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा- 'देश किस दिशा में जा रहा है हम जानते हैं. दिल्ली में जो सरकार बैठी है वह लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती. छापे पड़ते हैं ईडी के, धज्जियां उड़ा रही है संविधान की, लोकतंत्र की. ज्यूडिशरी पर दबाव साफ दिख रहा है, देखा आपने कैसा फैसला आया राहुल गांधी के खिलाफ. गरीब हो या अमीर हो, माईबाप वहीं है. उसके वोट का अधिकारी उसी को है. वह चाहेगा तो सरपंच, विधायक, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनेगा. यह ताकत महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू ने दी है.'
'हिन्दू-हिन्दू करके राज में आते हैं'
गहलोत ने आगे कहा कि मुझे अफसोस हो रहा है, जिस प्रकार से देश में शासन चल रहा है. राहुल गांधी की यात्रा निकली, मुद्दा क्या था, बेरोजगारी, महंगाई और आपस मे सभी भाईचारे से रहे. हिन्दू-हिन्दू करके राज में आते हैं, क्या हम यहां बैठे हिन्दू नहीं हैं. मानवता पर कलंक छुआछूत की बात नहीं करते, आप आदिवासी की बात नहीं करते, गरीब की बात क्यों नहीं करते हो और कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया. मेरी ओबीसी जाति का एमएलए विधानसभा में एक ही है और वह मैं खुद हूं. मुझे तीन बार सीएम क्यों बनाया गया, मेरी कोई जाति की बात नहीं करते. मैं सभी को साथ लेकर चलता हूं, क्योंकि आपका प्यार है और मैंने एक एक साल आपकी सेवा में लगाए.
सीएम गहलोत ने केंद्र पर लगाया षड्यंत्र का आरोप
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि राहुल गांधी की बात करते हैं. इंदिरा गांधी को भी इसी तरफ लोकसभा से निकाल दिया गया था याद करो. उस समय बड़े-बड़े नेता जेल गए थे. मैं भी जेल गया था. जिस परिवार ने देश के लिए अपना खून बहाया, उस राहुल गांधी के साथ षड्यंत्र रचा. जिस राहुल गांधी को सत्ता का बिलुकल लालच नहीं, उसके लिए कहा गया कि माफी मांगों. आखिर क्या गलत कहा राहुल गांधी ने. उन्होंने राहुल गांधी को बोलने का मौका तक नहीं दिया है. ऐसे लोग है यह. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि संसद में मत रखो, लेकिन देश की आवाज बनकर बोलता रहूंगा. यह वक्त बहुत नाजुक वक्त है देश के लिए. इसको बचाने के लिए हम आगे आएंगे. सवाल पूछेंगे की अडानी के पास पैसा कहां से आया. जो सत्ता का घमंड है उसे बदलकर जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें: RTH Bill Protest: 'राइट टू हेल्थ' पर वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, सरकार को दी ये खास नसीहत, AAP ने भी साधा निशाना